सत्यार्थ न्यूज / मनीष माली
सोयतखुर्द सरस्वती शिशु मंदिर में दीक्षांत समारोह हुआ आयोजित
सुसनेर। जनपद पंचायत सुसनेर के समीपस्थ ग्राम सोयतखुर्द में सरस्वती शिशु मंदिर में कक्षा अष्ठम के भैया बहिनो का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों द्वारा माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया एवं पूजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पवन शर्मा संकुल प्रमुख थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहनसिंह चंद्रावत ने की। कार्यक्रम में संयोजक मंडल मुख्य अतिथि के रूप में गजेन्द्र पुष्पद, तहसील प्रमुख, विशेष अतिथि हरकचंद्र शर्मा, सह संकुल प्रमुख, गिरिश गुप्ता मंडल सदस्य, गोकुल प्रसाद त्रिवेदी विनोद शर्मा, पवन सोनी,भानु प्रतापसिंह चंद्रावत, कुलदीप भावसार, विनोद कारपेंटर, अजयराजसिंह चंद्रावत, नवयुवक मंडल सदस्य, प्रधानाचार्य आचार्य दीदीयां तथा शिशु मंदिर के भैया बहिन उपस्थित थे। विद्यालय में भैया बहिनो ने स्वागत नृत्य तथा अपने अनुभव साझा किये एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। सभी अतिथियों ने भैया बहिनो को उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर बधाईयाँ एवं शुभकामनाये दी। कार्यक्रम का संचालन संदीपसिंह चंद्रावत ने किया। अतिथि परिचय प्रधानाचार्य कृष्णपालसिंह चंद्रावत ने करवाया। अंत मे आभार संयोजक मंडल मांगीलाल गुप्ता ने माना।
चित्र : ग्राम सोयतखुर्द में दीक्षात समारोह में उपस्थित छात्र छात्राये।