सत्यार्थ न्यूज/मनीष माली
विजया एकादशी आज ओर कल मनाई जाएगी
सुसनेर। स्थानीय सोयत रोड़ पर स्थित श्री चिंताहरण हनुमान मंदिर के पुजारी विजय शर्मा के अनुसार इस साल विजया एकादशी आज बुधवार 6 मार्च और कल गुरुवार 7 मार्च, 2024 को मनाई जाएगी। पंचांग के अनुसार, 6 मार्च के दिन सुबह 06:30 से एकादशी तिथि की शुरुआत होगी, जो 07 मार्च के दिन सुबह 04:13 मिनट तक रहेगी।
फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को विजया एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करने से पुण्य फलों की प्राप्ति होती है। पंचांग के अनुसार, 6 मार्च को विजया एकादशी मनाई जाएगी।
धार्मिक मान्यता है कि विजया एकादशी का व्रत रखने से विजय की प्राप्ति होती है. भगवान राम ने लंका अधिपति रावण पर विजय प्राप्त करने के लिए ऋषि बकदाल्भ्य के कहने पर विजया एकादशी का व्रत रखा था. एकादशी का व्रत के प्रभाव के कारण भगवान राम को रावण पर विजय प्राप्त करने में मदद मिली थी।
विजया एकादशी पर क्या करें और क्या नहीं
जल और अन्न के बीना नहीं रह सकते तो फलाहार कर सकते हैं और जल पी सकते हैं। बालक, वृद्ध और रोगी व्रत न करें। एवं इस दिन चावल न बनाएं और ना हीं खाएं।