चीफ ब्यूरो धनंजय सिंह जनई रायबरेली
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी रायबरेली के जानकारी में चलती हैं प्राईवेट बसे
रायबरेली महराजगंज ,
इन्हौना वाया महराजगंज टू दिल्ली ,कमई विराज टू दिल्ली कुल चार बसें चौधरी बस सर्विस के नाम से प्राईवेट बसें चल रही हैं जो की असंवैधानिक तरीके से चलाई जा रही हैं ग्रामीण क्षेत्रो में दिल्ली आने जाने वाले गरीबों से मन चाहा किराया लिया जा रहा हैं और 20मई को बस दुर्घटना ग्रस्त भी हुई तादात से ज्यादा पैसेंजर उसमें बैठे थे अगर इसी तरह मानक विहीन बसे चलती रही तो एक दिन बहुत बड़ा हादसा होगा सरकार को बदनाम किया जायेगा और परिवहन विभाग रायबरेली को आई जी आर एस द्धारा अवगत कराया गया तो वहां से फर्जी रिपोर्ट लगाकर भेज दिया गया ये प्राईवेट बसे सरकार के आदेश को नहीं मानती वहीं अगर महराजगंज प्रसाशन की बात करें उपजिला अधिकारी को भी व्यापार मण्डल के अधिकारियों द्वारा सूचित किया फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई अगर थाने की बात करें तो रोज थाने के सामने से गुजरती हैं ये प्राईवेट बसें सूत्रों के मुताबिक कोई होमगार्ड ,महराजगंज थाने मे तैनात हैं उसके भाई के संरक्षण में अब ये चौधरी की बसें चलवाई जा रही