भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक का हुआ महापंचायत शक्ति प्रदर्शन किया
आज भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की महापंचायत लखनऊ शक्ति भवन पर हो रही है हाथरस से जिला अध्यक्ष निधिराज यादव ब्लॉक अध्यक्ष सहपऊ सुभाष चन्द्र बघेल,अखिलेश यादव ,उदयराज व मंडल अध्यक्ष राजकुमार तोमर , जिला प्रभारी सोनवीर चौधरी महापंचायत में पहुंचे हैं “जिसमें आपको ज्ञात करा दे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निजी नलकूपों के बिल 1 अप्रैल 2023 से माफ करें थे कुछ टाइम बाद निजी नलकूपो के बिल आने लगे थे “” उसे लेकर ही आज किसानों की महापंचायत की गईं थीं जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से निजी नलकूपो का बिजली बिल माफ कर दिया गया है.
सत्यम मिश्रा
बदायूं