सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकान्त झंवर बीकानेर
महिला सशक्तिकरण का संदेश देते हुए 86 दिनों में 28 राज्यों की बाइक यात्रा पूरी कर निर्मला गोदारा व अंजना राठौड़ बुधवार दोपहर श्रीडूंगरगढ़ पहुंची। यहां यूथ कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ दोनों का स्वागत किया। बीकानेर निवासी निर्मला व अंजना ने सदस्यों से चर्चा के दौरान बताया कि महिलाओं के सशक्तिकरण का संदेश लेकर वे 17 सितंबर 2024 को बाइक पर बीकानेर से रवाना हुई। दोनों ने मणिपुर को छोड़ कर भारत देश के 28 राज्यों की यात्रा पूरी करते हुए महिलाओं के लिए समानता व सम्मान का संदेश दिया। इस दौरान उन्होंने 30 हजार किलामीटर की यात्रा पूर्ण की। दोनों को साफा पहनाकर स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मान किया गया। पीसीसी सदस्य हरिराम बाना के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस के विमल भाटी, जगदीश गोदारा, राजेश डेलू, राहुल वाल्मिकी, शुभम शर्मा, राकेश बाना, गोल्डन तंवर, मुकेश मदेरणा सहित अनेक युवा मौजूद रहें।