श्री विष्णु भगवान एवं श्री राजा बली मंदिर पाडीव में तेरहवां वार्षिकोत्सव मेला धूमधाम से मनाया गया
संवाददाता भरत गेहलोत कोसेलाव पाली राजस्थान
रात्रि विशाल भजन संध्या कार्यक्रम में भजन गायिका ललिता पंवार एवं सुरेन्द्र पंवार ने मनमोहक शानदार प्रस्तुतियो से समा बांध दिया
सुबह साधु संतों के सानिध्य में मेले का शानदार आयोजन ओर देश के कोने–कोने से पधारे समाजबंधुओं ने स्वागत सत्कार और चढ़ावा कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम में श्री रामनाथ जी महाराज, श्री अर्जुनदास जी महाराज, श्री राजेंद्रगिरिजी, श्री नारायण नाथ जी महाराज, श्री निर्भयनाथजी महाराज, श्री गणेशगिरिजी महाराज, श्री योगगुरु मांगूनाथजी महाराज समेत सरगरा समाज के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष संजय भाई पढ़ीयार , राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल जी आर्य, गुजरात प्रदेश अध्यक्ष महेश भाई दाना, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भाई धवल जोधपुर जिला अध्यक्ष श्री आकाश पंवार, जालौर जिला अध्यक्ष जितेंद्र भूतवास समेत पंच पटेल बड़े बुजुर्गों नौजवान युवा साथियों का विशेष सान्निध्य रहा इस अवसर पर 27 गांव के अध्यक्ष शिवप्रकाश जी, मफाराम जी, सुरेश जी, बाबूलाल जी बर्लुट , प्रकाश मारू, सुनील दहिया, दिनेश जी मारवाड़ी, जतिन भाई, शिवजी, जवाना राम जी, गोविंद जी , थानाराम जी, ओर पूरी टीम ने तन मन धन से सहयोग किया, कार्यक्रम में पधारे अतिथि ओर संत महात्माओं का साफा माला पहना कर स्वागत किया गया, ओर आगामी समारोह के लिए बोलिया भी बोली गई, भामाशाह ने बढ़चढ़ कर भाग लिया पूरे कार्यक्रम का मंच संचालन मुरलीधर सागर एवं देवेंद्र धवल ने किया