सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
सफर का नया अंदाज थार ट्रैवल्स आपके लिए लेकर आया है। AC स्लिपर बस सेवा यात्रियों के सहयोग और स्नेह से प्रेरित होकर,थार ट्रेवल्स ने यह खास सेवा शुरू की है,ताकि सभी की यात्रा सुगम और यादगार बने। आज ही थार ट्रैवल्स बस का आनंद लें और सफर को बनाएं खास थार ट्रैवल्स के सोनू भारद्वाज ने बताया कि श्रीगंगानगर से उदयपुर के यात्रियों के लिए रोजाना बस सेवाएं उपलब्ध रहेगी। बस श्रीगंगानगर से सांय 4 बजे रवाना होकर सूरतगढ़,अर्जुनसर,कैचिया,महाजन लूनकरणसर कालू होते हुए श्रीडूंगरगढ़ रात्रि 8 :30 बजे पहुँचेगी श्रीडूंगरगढ़ से
बिदासर,छापर,सुजानगढ़,लाडनूं,डीडवाना,परबतसर,कुचामन,किशनगढ़,अजमेर,नसीराबाद,भीलवाड़ा,गंगापुर,कुंवारिया,काकरोली नाथद्वारा होते हुए सुबह 7:00 बजे उदयपुर पहुंचेगी। श्रीडूंगरगढ़ वासियों के लिए भी ये खास मौका है। जहाँ आप अपने सफर को शानदार और सुगम बना सकते हो।
नोट:-बस में लगेज व पार्सल की सुविधा भी उपलब्ध है।
(Bus No. MP14ZE3005)
बुकिंग के लिए सम्पर्क करें:-
Μ. 📱7357526617
M.📱7357036617