सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
घर की छत पर सोलर लगवा कर बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के लिए श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र वासियों बुधवार को लगने वाले शिविर में आवेदन कर सकते है। बिजली विभाग के सहायक अभियंता मुकेश मालू ने बताया कि प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत 11 दिसंबर को सहायक अभियंता डिस्कॉम के बीदासर रोड पर स्थित कार्यालय में सुबह 10 बजे से शाम 5.30 तक शिविर का आयोजन होगा। जिसमें अपने घर की छत पर सोलर लगवाने के इच्छुक उपभोक्ता आवेदन कर योजना का लाभ ले सकेंगे। जिसमें 1 किलो वॉट का सोलर लेने पर 30 हजार, 2 किलोवॉट पर 60 हजार, 3 किलोवॉट के लिए 78000 रूपए की सब्सिडी दी जा रही है। शिविर में उपभोक्ताओं को सोलर से होने वाली बिजली उत्पादन की जानकारी देते हुए बिजली बिल में होने वाले लाभ बताएं जाएंगे।