सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
श्रीडूंगरगढ़ उपखंड मुख्यालय पर ट्रॉमा सेंटर निर्माण संघर्ष समिति के नेतृत्व में ट्रॉमा सेंटर निर्माण की मांग को लेकर धरना 57 वें दिन भी जारी रहा। जारी इस आंदोलन में आज सैकड़ों नागरिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई,जिससे इस जन आंदोलन को और मजबूती मिली। संघर्ष समिति के सदस्यों ने घोषणा की है कि यदि जल्द ही ट्रोमा सेंटर का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ,तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। इस संबंध में रविवार को एक बैठक आयोजित की जाएगी,जिसमें आगामी रणनीति पर निर्णय लिया जाएगा। संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में ट्रॉमा सेंटर की सख्त जरूरत है। क्योंकि इसके अभाव में गंभीर दुर्घटनाओं के मामले में मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल पाता। ओर जिसके चलते यहाँ से 70 Km दूर बीकानेर पहुंचते पहुंचते रस्ते में काफी घायलों की मौत हो जाती है। समिति ने सरकार से मांग की है कि जनता की इस महत्वपूर्ण मांग को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। ट्रॉमा संघर्ष समिति की और से आज मंगलवार को धरना स्थल पर क्रमिक अनशन के सातवें दिन राजेंद्र प्रसाद स्वामी,मदनलाल प्रजापत,खालिद तँवर अनशन पर रहे। वही धरनास्थल पर आशीष जाड़ीवाल,प्रकाश गांधी,भंवरलाल प्रजापत,हरिप्रसाद सिखवाल,राजाराम गोदारा,मुकेश ज्याणी,रामनिवास बाना रामकिशन गावड़िया,शौकीन काजी,श्यामसुंदर पारीक,यूसुफ दईया,तोलाराम भुंवाल,नेक मोहम्मद, बाबूलाल रैगर उस्मान गोपाल तर्ड,भागुनाथ जाखड़,देवेंद्र स्वामी सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक धरने में शामिल हुए।
मुख्यमंत्री को लिखा खून से पत्र
ट्रॉमा सेंटर निर्माण करवाने की मांग को लेकर धरना स्थल पर धरनार्थियों ने मंगलवार को खून को स्याही बनाकर सीएम को पत्र लिखा। धरनार्थियों ने ट्रॉमा सेंटर का निर्माण शीघ्र शुरू करवाने की मांग की। सात जनों ने रक्त निकलवा कर पत्र लिखकर हस्ताक्षर किया। आशीष जाड़ीवाल,मुकेश ज्याणी मदनलाल प्रजापत,राजाराम गोदारा,प्रकाश गांधी,खालिद तंवर व राजेंद्र स्वामी श्रीडूंगरगढ़ ने रक्त निकाल कर पत्र लिखकर धरनार्थियों ने नायब तहसीलदार को सीएम के नाम पत्र सौंपा।