किसान गोष्ठी का किया गया आयोजन
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
सोनभद्र के विकास खण्ड नगवां में मल्टी परपज सीड स्टोर कृषि विभाग नगवां में ब्लॉक अस्तरिय कृषि निवेश मेला गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसके मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी आर के सिंह दिप जलाकर कार्य क्रम की शुरुआत की गोष्ठी में कई तरीके के इंस्टाल भी लगाए गये थे वहीं मौजूद किसानों को सरकार के सुविधाओं के बारे में बताया गया डा0 विरेन्द्र कुमार पशुपालन के बारे में बृहद जानकारी दी कृषि इंचार्ज सुधीर सिंह ने किसानों को किसान सम्मान निधि पंप सोलर मृदा प्रशिक्षण बिज संशोधन के बारे में जानकारी दी मौजूद किसान पारस नाथ मौर्या रामबृक्ष सिंह लालबहादुर यादव करन रीतादेबी आदी लोग मौजूद थे