सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
कस्बे के वार्ड 2 के उचित मूल्य दुकानकार विकास प्रजापत ने प्रवर्तन निरीक्षक मनीष अवस्थी पर अनियमितताओं और द्वेषपूर्ण कार्यशैली के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने इस संबंध में मुख्य शासन सचिव,संभागीय आयुक्त,जिला कलक्टर, जिला रसद अधिकारी और उपखंड अधिकारी को शिकायत भेजकर न्याय की मांग की है। विकास प्रजापत का कहना है कि प्रवर्तन निरीक्षक ने जानबूझकर उच्च न्यायालय के आदेशों की अनदेखी करते हुए उनके चार्ज ट्रांसफर में देरी की, जिससे उपभोक्ताओं को राशन लेने में परेशानी हो रही है। साथ ही कमीशन राशि में भी गड़बड़ी का आरोप लगाया गया है। जिसमें उनके हिस्से का कमीशन अन्य दुकानदार के खाते में ट्रांसफर किया गया। विकास प्रजापत ने क्षेत्र में अन्य अनियमितताओं का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ उचित मूल्य दुकानदारों को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है,लेकिन इन दुकानों पर गेहूं स्टॉक में कमी और वितरण की गड़बड़ियों को नजरअंदाज किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि मई 2024 से एक दुकानदार के पास चार्ज होने के बावजूद वितरण में गंभीर खामियां हैं,और 50 क्विंटल गेहूं का स्टॉक गायब है। विकास प्रजापत ने मांग की है कि प्रवर्तन निरीक्षक मनीष अवस्थी की कार्यशैली की निष्पक्ष जांच कराई जाए और उन्हें उनकी दुकान का चार्ज सौंपा जाए,ताकि उपभोक्ताओं को हो रही परेशानियों का समाधान हो सके।