सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
आज श्रीडूंगरगढ़ से 65 यात्रियों का ग्रुप धार्मिक यात्रा पर रवाना हुआ जिसमें दो बसों में यात्रिगण रवाना हुए श्रीडूंगरगढ़ से एक महीने की इस धार्मिक में रवाना हुए यात्री कुरुक्षेत्र हरिद्वार,ऋषिकेस,अयोध्या जनकपुरी पशुपतिनाथ काठमांडू नेपाल,गयाजी बिहार,कलकत्ता गंगासागर पश्चिम बंगाल नेमिशरान जगनाथ पूरी उड़ीसा,वैधनाथ धाम झारखण्ड काशी विश्वनाथ,उत्तर प्रदेश प्रयागराज,कृष्णजन्म भूमि मथुरा सहित सैंकड़ों धार्मिक स्थानों क़े दर्शन व स्नान करके एक महीने की धार्मिक यात्रा सम्पन्न करेंगे। सभी धर्म-प्रेमियों को विधायक ताराचंद जी सारस्वत की तरफ से विधायक सेवा केन्द्र से पहुंचे भाजपा शहर महामंत्री महेश राजोतिया व युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष भवानी प्रकाश तावणीया ने गुलदस्ता भेंट करके सभी धार्मिक-यात्रियों को मंगलमय यात्रा की शुभकामनायें दी। यात्रीगण में हेमनाथ जाखड़,चम्पा लाल प्रजापत,नानूराम कुचेरिया,प्रेम सुख प्रजापत कुशलनाथ गोदारा ओम प्रकाश डूडी,दीनदयाल सोनी,सुखाराम प्रजापत,लिछूराम करणी सिंह राजपूत उदय भान सिरडिया,भागुनाथ सिद्ध रामानंद प्रजापत प्रभु राम घिटाळा सहित महिलाओ का जथा भी साथ में रवाना हुवा जय हो गंगा माई सहित देवी देवताओं के जयकारे लगाए