Advertisement

आदिवासी भवन में कैरियर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन

छ.ग.विशेष संवाददाता :- राजेन्द्र मंडावी                                                 आदिवासी भवन में कैरियर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन

 

कांकेर। आदिवासी युवा छात्र संगठन लोहंडीगुड़ा इकाई द्वारा आयोजित जिला स्तरीय कैरियर काउंसलिंग सेमिनार में कैरियर काउंसिलिंग मार्गदर्शन प्रदान किया गया। इस सेमिनार में नानी मंडावी (एक्स. एडीईओ) छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा की पाठ्यक्रम के साथ तैयारी के सम्बन्ध में जानकारी दी, आर सी दुग्गा (सीसीएफ) बस्तर वन मंडल के द्वारा वनरक्षक से सीसीएफ बनने तक कि जानकारी के साथ साथ स्वरोजगार की ओर अग्रसर होने की जानकारी दी, लोहण्डीगुड़ा थाना प्रभारी गणेश यादव के द्वारा आरक्षक भर्ती की जानकारी के साथ लिखित परीक्षा तैयारी करने की ट्रिक की जानकारी दी, लोक सेवा आयोग परीक्षा 2023 मे चयनित मुन्ना कश्यप (सहायक संचालक आदिम जाति कल्याण विभाग) के द्वारा एक गाँव से अफसर बनने की अनुभव साझा की, पटवारी मे चयनित डमरू कश्यप ने भी अपनी अनुभव साझा की, कु. लक्ष्मी कश्यप (एथलेटिक्स नेशनल प्लेयर) सी आर पी एफ के द्वारा अपने गाँव से एथलेटिक्स स्टार्ट कर नैशनल प्लेयर बनने और ब्रॉन्ज मेडल से गोल्ड मेडल पाने के लिए कितनी मेहनत कैसे प्रैक्टिस किया जाना है बेसिक जानकारी दी गई! विशेषज्ञों द्वारा छात्रों को पीएससी परीक्षा, व्यापम परीक्षा, एसएससी, पुलिस कांस्टेबल, सब इंस्पेक्टर, फॉरेस्ट गार्ड और स्वरोजगार के बारे में जानकारी दी।

इस कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों के कई छात्रों ने इसमें उत्साह के साथ भाग लिया। यह कार्यक्रम आदिवासी युवा छात्र संघटन के तत्वावधान में आयोजित किया गया था! सफल आयोजन के लिए आदिवासी युवा छात्र संगठन के द्वारा विषय विशेषज्ञों और प्रशासनिक अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया!

आदिवासी युवा छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष ने कहा, “हमें अपने समुदाय के छात्रों को कैरियर मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित करने में गर्व है। हमें उम्मीद है कि यह कार्यक्रम हमारे छात्रों को उनके कैरियर के लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करेगा।”

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!