अध्यात्म, कला, ज्ञान व संस्कृति को समर्पित गीता जयंती महोत्सव का भव्य आगाज
-जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने किया तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव का शुभारंभ
-हवन, शंखनाद-स्वस्तिवाचन व दीप प्रज्ज्वलन से गीता जयंती महोत्सव में दिखी सांस्कृतिक विरासत-
-गीता महोत्सव में लोक कलाकारों सहित स्कूली विद्यार्थियों ने बांधा समां-
पलवल- 09 दिसंबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
जिला स्तर पर सोमवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव का हवन, शंखनाद, मंत्रोच्चारण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ भव्य आगाज हुआ। गीता महोत्सव में अध्यात्म, कला, ज्ञान व संस्कृति का अनूठा संगम दिखाई दिया। गीता जयंती महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक विधा के रूप में जहां गीता ज्ञान की गंगा प्रवाहित हुई, वहीं सरकार की जनहितकारी नीतियों व योजनाओं की जानकारी लोगों तक प्रदर्शनी के माध्यम से पहुंचाई गई। सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा व जिला प्रशासन पलवल की संयुक्त भागीदारी के साथ आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव का शुभारंभ जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï के द्वारा किया गया। जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के ओवरऑल इंचार्ज एवं अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी के निर्देशन में सभी व्यवस्थाएं की गई हैं।
गीता जयंती महोत्सव में डीसी डा. हरीश कुमार वशिष्ठï सहित गणमान्य जनों ने हवन में आहुति डालने के बाद सांस्कृतिक मंच से गीता पूजन करते हुए दीप प्रज्ज्वलन कर गीता जयंती महोत्सव का गरिमामयी ढंग से शुभारंभ किया। इसके बाद डीसी डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने रिबन काटकर सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग सहित विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई अंत्योदय व जनकल्याण को समर्पित प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए अन्य विभागों व धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन किया।
इस अवसर पर डीसी डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने तीन दिवसीय गीता महोत्सव पर आए हुए लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि श्रीमद्भगवद्गीता जीवन पथ पर कर्मों और नियमों के साथ चलने की प्रेरणा देती है। उन्होंने कहा कि जिस तरह न्यूटन ने लॉ के तीन नियम दिए, उसी प्रकार श्रीमद्भगवद्गीता में भी जीवन का सार बताया गया है। गीता में सृष्टिï के निर्माण से लेकर इसके संचालन और उद्देश्य के बारे में पूर्ण व्याखान किया गया है। गीता में कहा गया है कि मानव को उसके कर्मों के आधार पर ही फल मिलता है। इसलिए मनुष्य को चाहिए कि वह फल की चिंता करे बगैर सदकर्म करे। श्रीमद्भगवद्गीता के 18 अध्यायों के 700 श्लोकों में जीवन की हर एक समस्या का समाधान है। यदि इसके श्लोकों का अध्ययन रोज करें तो हम आने वाली हर समस्या का हल बगैर किसी मदद के निकाल सकते हैं। उन्होंने जिलावासियों से आह्वïन करते हुए कहा कि वे तीन दिनों तक चलने वाले इस शानदार आयोजन का हिस्सा बनें और भरपूर लाभ उठाएं।
बॉक्स:-
विभागों व संस्थाओं द्वारा लगाई गई स्टॉलों की सराहना की
उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने क्रम अनुसार गीता महोत्सव में लगाई गई स्टॉल अथवा प्रदर्शनियों का अवलोकन किया। उन्होंने सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की ओर से लगाई गई प्रदर्शनी में गीता में निहित ज्ञान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सहित विश्व के विद्वानों की टिप्पणी का अवलोकन किया। इसके पश्चात उन्होंने स्वयं सहायता समूह की ओर से लगाई गई प्रदर्शनी में समूह की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए सामान का अवलोकन कर उनके हस्तशिल्प की तारीफ की। इस दौरान उन्होंने शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित निपुण स्टॉल पर अध्यापकों द्वारा बनाए गए टीएलएम की सराहना की। स्टॉल पर शिक्षिका मंजू देवी द्वारा उपायुक्त को स्वरचित बाल गीत पुस्तक दिखाई गई, जिसमें 21 बाल गीत लिखे गए हैं। उपायुक्त ने इस पुस्तक की सराहना करते हुए कहा कि मंजू देवी का प्रयास निश्चित रूप से सराहनीय एवं अनुकरणीय है। इसे अलावा प्रदर्शनी में जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, पुलिस विभाग, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण, जिला महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला रेडक्रॉस सोसायटी, जिला समाज कल्याण विभाग, जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, जिला कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, जिला बागवानी विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जिला खेल विभाग, जन स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग, जिला महिला उद्यमी एवं हस्तकला, जीयो गीता, इस्कॉन सैंटर, प्रजापिता ब्रह्मïकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय पलवल, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम और सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग सहित अन्य विभागों और संगठनों की स्टॉलों का अवलोकन किया।
एसडीएम रणवीर सिंह ने रक्तदान कर दिया संदेश
गीता महोत्सव परिसर में पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज की ओर से लगाए गए स्वैछिक रक्तदान शिविर में जहां लोगों ने बढचढ कर रक्तदान किया, वहीं होडल के एसडीएम रणवीर सिंह ने स्वयं रक्तदान कर अन्य लोगों को भी रक्तदान करने का संदेश दिया। इसके अलावा सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के कर्मचारी महेश कुमार सहित अन्य 30 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वाले लोगों को जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने बैज लगाकर उनका हौसला बढाया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समा
सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग व जिला प्रशासन की ओर से जिला स्तर पर आयोजित की जा रही तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव-2024 में कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया वहीं विद्यार्थियों द्वारा भी भव्य प्रस्तुतियां देकर लोंगों की खूब तालियां बटोरी। इसी प्रकार गीता महोत्सव के दूसरे दिन 10 दिसंबर को जहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी वहीं गीता पर आधारित सेमिनार का आयोजन होगा, जिसमें अलग-अलग स्थानों के प्रख्यात एवं बुद्धिजीवी विद्वान श्रीमद्भगवद्गीता में व्याप्त ज्ञान का बखान करेंगे।
सेल्फी प्वाइंट बना आकर्षण का केंद्र
गीता जयंती महोत्सव में जहां स्टॉलों पर लोगों की खूब भीड़ लगी रही और योजनाओं को लेकर पंजीकरण भी करवाया गया। वहीं श्रीमद्भगवद्गीता पर आधारित बनाया गया सेल्फी प्वाइंट भी लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा। इस सेल्फी प्वाइंट पर फोटो खिंचने के लिए युवा, महिला व बच्चों सहित बुजुर्गों की भी भीड लगी रही।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर एसडीएम ज्योति, एसडीएम संदीप अग्रवाल, एसडीएम रणवीर सिंह, सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल, सिविल सर्जन डा. जयभगवान जाटान, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी डी.पी. कुलश्रेष्ठï, जिला खेल अधिकारी अनिल कुमार, जिला बाल कल्याण अधिकारी सुरेखा डागर, जिला आयुष अधिकारी डा. संजीव, कुलदीप शास्त्री, कुबेरदत्त गौतम, सोमदत्त शास्त्री, मंच संचालक डा. सम्पत शास्त्री, डा. राकेश शास्त्री, लेखा अधिकारी सज्जन सिंह यादव सहित अन्य अधिकारी व सामाजिक/धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।