पुनीत मरकाम कांकेर:- विधायक सावित्री मंडावी ने डुमरकोट में की देवगुड़ी गोंडवाना सामुदायिक भवन का लोकार्पण
कोरर ग्राम पंचायत डुमरकोट में गोटूल भवन गोंडवाना सामुदायिक भवन का लोकार्पण मुख्यातिथि विधायक सावित्री मंडावी अध्यक्षता सरपंच नारद कुंजाम विशिष्ट अतिथि जनपद उपाध्यक्ष सुनाराम तेता जोन कांग्रेस अध्यक्ष कोरर अकरम कुरैशी जनपद सदस्य अंजलि ठाकुर जिला सयुक्त महामंत्री गणेश सोनी जिला युवक कांग्रेस उपाध्यक्ष शोएब अहमद हिंसाराम भुरखुरिया ग्राम पटेल रामचरण कोरेटी गायता आशाराम कोरेटी उपसरपंच गन्नाराम कुमेटी कार्तिक जैन सुशांत राजपूत शब्बीर खान के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
विधायक के आगमन पर गांव की युवतियां आदिवासी वेशभूषा में स्वागत करते हुए मंच तक लेकर गए जहां ग्राम की महिला बुजुर्ग नौजवान ने फूल मालाओं से अपने चहते विधायक का स्वागत किए।
इस अवसर पर मुख्यातिथि सावित्री मंडावी ने कहा कि लगातार दोनों चुनाव में इस गांव से मुझे जो आशीर्वाद और प्यार मिला है मैं उसकी कर्जदार हु मैं आपके विश्वास पर खरा उतरने की कोशीश करूंगी आपकी जो भी उम्मीद है उसे पूरा करने की प्रयास करूंगी।
जनपद उपाध्यक्ष सुनाराम तेता जोन अध्यक्ष अकरम कुरैशी ने डुमरकोट की क्रांति युवक युवती सेना की सराहना करते हुए कहा कि आदिवासी संस्कृति को बनाए रखने में कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने में आपका बहोत बड़ा योगदान है विधायक सावित्री मंडावी अपने छेत्र की जनता की सुख दुख की सच्ची साथी है जो आपके एक आवाज में आपके साथ खड़ी रहती है जिस बुथ में कांग्रेस को 448 और विपक्ष को मात्र 32 वोट मिला हो उस जनता को प्रणाम करते है। जनपद सदस्य अंजलि ठाकुर जिला युवक कांग्रेस उपाध्यक्ष शोएब अहमद ने में ग्रामवासियों की सराहना करते हुए कहा आपकी विचारधारा एकता को बनाए रखे
कार्यक्रम का संचालन करते हुए बुथ लेवल एजेंट कवल कुंजाम ने कुछ मांगे रखी जिस पर विधायक द्वारा अतिशीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिए
इस अवसर पर राजाराम कुंजाम बुथ अध्यक्ष सुभाष जुर्री सचिव कोरेटी वीरेंद्र कोरेटी दिलीप नाग शेखर मंडावी माधव साहू दुर्गा प्रसाद केमरो गोवर्धन तुमरेटी कोमल तुमरेटी पंचराम नरेटी रामकृष्ण ऊयके आदि उपस्थित थे।