सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव धीरदेसर चोटियान में शराब ठेका बंद करवाने को प्रतिबद्ध ग्रामीणों का 99 वें दिन भी ठेके के सामने ही धरना जारी है। एडवोकेट श्यामसुदंर आर्य ने बताया कि पूरा गांव ग्राम सभा में प्रस्ताव लेकर जिला प्रशासन से गांव में शराब बंद करने की मांग कर चुका है परंतु सरकार व प्रशासन ने जनहित में आंखे मूंद ली है। आर्य ने बताया कि गांव की बालिकाएं, युवतियां, बच्चे व महिलाओं सहित ग्रामीण शराबबंदी के लिए संकल्पबद्ध है व लगातार संघर्ष कर रहें है। आज धरने पर एडवोकेट श्याम सुंदर आर्य,गजानन्द शर्मा,चेतनराम चोटिया,केशराराम चोटिया,मुन्नीराम चोटिया रामकिशन,सीताराम विजयपाल चोटिया,हनुमान सांसी,रामकुमार किशन चोटिया उपस्थिति रहे ।