सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
श्रीडूंगरगढ़ बीदासर रोड़ पर मंडी में पहुंचने वाले वाहनों से कस्बे का यातायात को बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। आज मूंगफली भरे वाहनों की कतारें मंडी से घुमचक्कर से जयपुर रोड की ओर तक लगी है। करीब तीन घंटो से लोग जाम में फंसे है। बुरी तरह प्रभावित हो रहे है। यहां स्कूल बसों की कतारें लग गई है और विद्यार्थी बुरी तरह से परेशान हो रहें है। गौभक्त आनंद जोशी ने बताया कि घुमचक्कर पर चारों की सड़कें जाम हो गई । जयपुर हाइवे बाजार मार्ग भी जाम हो गए है। रेलवे स्टेशन की ओर से आ रहें यात्री बुरी तरह से परेशान हो रहें है। वहीं सैंकड़ो यात्री बसों में सवार जाम में फंसे है। अनेक ग्रामीण दूर ही वाहनों को खड़ा कर पैदल बाजार की ओर रवाना हो रहें है। स्थिति की सूचना पुलिस को दे दी गई है।