सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
बीकानेर के गंगाशहर स्थित होटल कला मंदिर शिव वैली में आगामी 25 दिसंबर 2024 को महाराजा सूरजमल जी के 261वें बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन का नेतृत्व आदर्श जाट महासभा और जाट लायंस द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम में युवा-जाट समिट-2024 और वॉलीबॉल प्रतियोगिता जैसे विशेष आयोजन शामिल होंगे। कार्यक्रम की तैयारियों के तहत युवा कांग्रेस कार्यालय में पोस्टर विमोचन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर पीसीसी सदस्य हरीराम बाना, जाट लायंस के प्रदेशाध्यक्ष लकी चौधरी, जिलाध्यक्ष राजेश गाट, मुकेश जाखड़, और अन्य जाट लायंस टीम के सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। युवा-जाट समिट-2024: युवा नेतृत्व, समाज उत्थान और समृद्धि पर विचार-विमर्श ।
वॉलीबॉल प्रतियोगिताः खेल के माध्यम से आपसी भाईचारे को बढ़ावा। कार्यक्रम सुबह 10:30 बजे शुरू होगा। आयोजकों ने सभी जाट बंधुओं और समाज के प्रबुद्धजनों से इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर इसे सफल बनाने की अपील की है। लकी चौधरी ने कहा, “यह आयोजन महाराजा सूरजमल के अद्वितीय बलिदान और उनके गौरवशाली इतिहास को समर्पित है। हम सभी समाज बंधुओं से निवेदन करते हैं कि इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर इसकी शोभा बढ़ाएं।”कार्यक्रम से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आयोजकों से संपर्क करें और 25 दिसंबर को इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बनें।