बरेली से यूसुफ़ खान की रिपोर्ट
स्मार्ट सिटी की उड़ान पर big break,बीडीए की लापरवाही से डेढ़ दशक में बढ़ गईं 27 अवैध-अनियोजित कॉलोनियां
बरेली। स्मार्ट सिटी परियोजना पर तेजी से काम कर रहा बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) महानगर के नियोजित विकास में लगातार फेल साबित हो रहा है। 15 साल में 27 अवैध-अनियोजित कॉलोनियां इसका प्रमाण हैं। महायोजना-2021 में जहां इनकी संख्या 170 थी, महायोजना-2031 में यह बढ़कर 197 तक पहुंच चुकी है। इन कॉलोनियों को नियोजित कर वहां बसे लोगों के लिए सुविधाएं विकसित कराने में भी बीडीए के अधिकारी नाकाम रहे। वर्ष 1981 से अब तक बीडीए केवल कुर्मांचलनगर, राधेश्याम एन्क्लेव, अशोक नगर, न्यू प्रभातनगर, शिवनगर, कृष्णावती आवास, मिथिलापुरी फेज-1 कॉलोनियों को ही नियमित कर सका है।
महायोजना-2021 के मुताबिक 170 में से ज्यादातर अनियोजित कॉलोनियां पीलीभीत रोड, नवादा, शेरपुर, शाहजहांपुर रोड, डेलापीर लिंक रोड, बदायूं रोड, छावनी जैसे इलाकों में विकसित हुईं। महायोजना-2031 के सर्वे के मुताबिक अब बदायूं रोड पर लाल फाटक व सुभाषनगर के आगे, बीसलपुर रोड, मिनी बाइपास, बड़ा बाइपास, फतेहगंज पश्चिमी, पीलीभीत रोड पर तेजी से अनियोजित विकास हुआ। इन कॉलोनियों में मानचित्र स्वीकृत कराए बिना प्लॉटिंग और भवनों के निर्माण को नहीं रोका जा सका।
अनियोजित कॉलोनियों के नियमितीकरण का प्रस्ताव शासन में विचाराधीन
बीडीए अधिकारियों का कहना है कि अनियोजित काॅलोनियों को नियमित करने के लिए नई नीति लागू की जानी है। इसका ड्राफ्ट शासन में लंबित है। इसमें नियमों को शिथिल किए जाने की मांग रखी गई है। खासतौर पर सड़कों की चौड़ाई कम रखने और जरूरी 15 फीसदी ग्रीन एरिया की उपलब्धता नहीं होने पर इसे कॉलोनी के नजदीक विकसित करने की छूट जैसे प्रस्ताव रखे गए हैं।
बीडीए की अनदेखी से कुकुरमुत्तों सी फैल गईं अनियोजित कॉलोनियां
बरेली की ये कई दर्जन अवैध-अनियोजित कॉलोनियां बीडीए के जिम्मेदार अफसरों की लापरवाही के चलते कुछ ही वर्षों में शहर के चारों तरफ कुकुरमुत्तों की तरह फैल गई हैं और एक नियोजित स्मार्ट सिटी की परिकल्पना पर भद्दे-बदनुमा दाग बन गई हैं। बीडीए द्वारा जारी की गई इन अवैध-अनियोजित कालोनियों की फेहरिश्त में आनंद विहार, मां वैष्णो पुरम, नई आबादी सतीपुर रोड, नई आबादी नवादा शेखान, आजाद नगर, एमईएस सोसाइटी, सनराइज एन्क्लेव, पवन विहार, खुशबू एन्क्लेव, गणेशपुरम, फाइक एन्क्लेव, पंचशील काॅलोनी, पुष्पांजलि, चेतना एन्क्लेव, पशुपति विहार, नूर नगर, दशरथ नगर, अशोक नगर, तुलसी नगर विस्तार, आशुतोष सिटी, अवध विहार, सिद्दीकी कुंज, कैलाशपुरम, अष्टभुजी, पांचाल नगरी, सैनिक कॉलोनी, परवाना नगर, एफसीआई कॉलोनी, मुंशी नगर, गगन विहार, अशोक विहार, दुर्गा नगर, लक्ष्मीनगर, बन्नूवाल नगर, संजय नगर, गोपाल नगर, आशापुरम, चंद्रमणि विहार, सूर्यनगर, श्रीराम विहार, शिव विहार, कृपाल नगर, रेवती रमण गोकुल धाम, द्वारिकापुरम, लक्ष्मीपुर, चक महमूद, एजाज नगर, सरस्वती विहार-1, वैभव नगर, बजरंग एन्क्लेव, बालाजीपुरम, आशुतोषनगर, सनराइज एन्क्लेव, कुसुम सहकारी आवास समिति, सरस्वती विहार-2, सुरेश शर्मा नगर विस्तार, आजाद सहकारी आवास समिति, कृष्णा सहकारी आवास समिति, वीर सावरकर नगर विस्तार, हजियापुर अंबेडकरनगर, आदर्श कॉलोनी, गोकुलनगर, सिद्धार्थ कुंज, सुमन विहार, शांतिपुरम, आदर्शनगर, कामरेड नगर, वीआईपी एन्क्लेव, ख्वाजा नगर, हिमालय एन्क्लेव, डिफेंस कॉलोनी, चंद्रपुरी, डिफेंस कॉलोनी, संतनगर, शिवनगर विस्तार, विष्णुपुरी, चंद्रपुरी, प्रेमनगर लाइनपार, शुभम एन्क्लेव, फकरुद्दीन अली अहमद नगर, जयंत एन्क्लेव, आशियाना, मलिक एन्क्लेव, रहीम पैलेस, आबादी डीआईसी के पीछे, आबादी भारत मोटर ट्रेनिंग कॉलेज के पीछे, शिवशक्ति एस्टेट, सेमलखेड़ा, जोगेंदरपुरम, सरस्वतीनगर, मढ़ीनाथ नई बस्ती, न्यू कटघर, सर्वोदय नगर, करगैना कॉलोनी, तिरुपति धाम, तिरुपति श्रृंगार, वैष्णो धाम, प्रगति नगर, आबादी इंद्रापुरम से सटी, हुसैनबाग कॉलोनी, जागृतिनगर, अनुपमनगर, इफको कॉलोनी, मनकारानगर, आबादी नेकपुर चीनी मिल के सामने, शिवधाम कॉलोनी, राजीव नगर, विश्वनाथ पुरम, गंगानगर विस्तार, रवींद्र नगर, इंद्रापुरम, गणेश नगर, शांति विहार, राजीव गांधी नगर, आबादी करगैना से सटी, आबादी संतोषी माता मंदिर, बुखारपुर एन्क्लेव, इटौवा, वंशी नगला, नेकपुर बाग, रामाचंद्र पुरम, अटलपुरम, जागृति नगर विस्तार, जागृति नगर के पीछे, दुर्गा एन्क्लेव, सनराइज ग्रीनवैली, विवेक विहार, राजीवनगर, हरगोविंदनगर, बुद्धविहार, शंकर नगर, किला छावनी, फतेहगंज पश्चिमी, आधारशिला सेंटर, कहकशां एन्क्लेव, कृष्णा सहकारी आवास समिति, आनंद विहार कोना, रजा कॉलोनी, आनंद विहार, चौधरी तालाब, शास्त्री नगर से सटी आबादी, सिद्धार्थनगर, जगदीशपुरम, गांधीपुरम, गांधीपुरम विस्तार, बसंत विहार, बसंत विहार विस्तार, शिवाजीनगर, विकासपुरम, आजाद पुरम, आजाद पुरम विस्तार, गंगवार एन्क्लेव, सेवा धाम, बालाजी विहार, दूरसंचार कॉलोनी, त्रिलोक विहार, गणेश विहार, गौरव नगर, रामायण एन्क्लेव, शिवनगर, शिवनगर विस्तार, निशा एन्क्लेव, आकाश गंगा, नशेमन कॉलोनी, कृष्णानगर, वारिस एन्क्लेव, खजुरिया घाट, आबादी इज्जतनगर चौकी, एकता आवास कॉलोनी, विनायक एस्टेट, रजत विहार, जनकल्याण सहकारी आवास समिति, रामेश्वर धाम, राधा विहार, बालाजी धाम, सावित्री नगर, पटेलनगर, इंदिरापुरम विस्तार, शिवाजीनगर, वृंदावन गार्डन, महावीर सिटी, ग्रेटर कैलाश, पंजाबी बाग, केसरबाग, तिरुपति स्टेट, अवध धाम शामिल हैं।
अब बीडीए दे रहा कॉलोनाइजरों को ये विकल्प
बीडीए सचिव योगेंद्र कुमार का कहना है कि अनियोजित कालोनियां इसलिए बसीं, क्योंकि बीडीए और आवास विकास परिषद मांग के मुताबिक भूखंड नहीं दे पाए। अब ग्रेटर बरेली, रामगंगा नगर जैसी योजनाएं हम लाए हैं। नई अनियोजित कॉलोनियों पर भी प्रवर्तन की कार्रवाई बढ़ाई है। इससे अनियोजित विकास नियंत्रित हुआ है। अभी भी अंतर को पूरा करने के लिए नई विकसित कॉलोनियों की जरूरत है। पुरानी कॉलोनियां तभी नियमित हो पाएंगी, जब सख्त नियमों को शिथिल किया जाए। शासन से इसके लिए मांग भी की गई है।