दुष्कर्म कारित करने व जान से मारने की धमकी देने वाले विधायक पुत्र को थाना दुद्धी पुलिस ने किया गिरफ्तार-
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
प्रकरण- अवगत कराना है कि दिनांक-27.11.2024 को पीड़िता थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र द्वारा थाना दुद्धी पर एक लिखित तहरीर दी गई कि एक व्यक्ति मंगलम चेरों पुत्र हरिराम चेरों निवासी गड़दरवा, थाना हाथीनाला, जनपद सोनभद्र ने शादी का झांसा देकर मेरे साथ कई बार दुष्कर्म कारित करने के साथ ही मुझे मारा-पीटा व जान से मारने की धमकी भी दी है । इस संबंध में दिनांक-27.11.2024 को थाना दुद्धी पर मुकदमा अपराध संख्या 230/2024 धारा 115 (2), 352, 351(3), 64(2)एम बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
उक्त के क्रम में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी दुद्धी को विशेष निर्देश दिये गए । निर्देश के क्रम में आज दिनांक-18.12.2024 को थाना दुद्धी पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त मंगलम चेरों पुत्र हरिराम चेरों निवासी गड़दरवा, थाना हाथीनाला, जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1.मंगलम चेरों पुत्र हरिराम चेरों निवासी गड़दरवा, थाना हाथीनाला, जनपद सोनभद्र ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1.प्रभारी निरीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र ।
2.हे0का0 अमरनाथ यादव, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र ।
3.का0 अनुराग, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र ।