संवाददाता कमल किशोर माहौर
भ्रष्ट राजा के चलते दतिया की ऐ फोटो कुछ जिम्मेदार अधिकारियों ने शर्म बेच खाई
जी हां बिल्कुल सही लिखा है
लिखने का कारण भी है बताता हूं
कथन अनुसार लगभग 3 वर्ष से ऊपर का समय होने को चला है जिस काम की जिम्मेदारों की मेहरबानी से 3 साल में भी पूरा नहीं कराया गया!
आम जनमानस हो या जीव जंतु जानवर सभी के लिए परेशानी!
आखिर क्यों सरसई पचयात में सीसी रोड नहीं बनाई जा रही है…????
जिम्मेदार अधिकारी को अपने AC ऑफिस और लग्जरी गाड़ी से फुर्सत नहीं
निर्माण कार्य करने वाले सरपंच, सचिव जनपद सीईओ भाण्डेर का पता ही नही
दतिया कलेक्टर की जनसुनवाई भी झूठी और दिखावा 10 बार ग्रामीणों ने जनसुनवाई में जाकर दिये ज्ञापन फिर भी समस्या का कोई संबंधन नही!.
भारतीय जनता पार्टी भाण्डेर क्षेत्र में जिम्मेदार लोगों के कारण भारतीय जनता पार्टी विकास की छवी खाराब करती नजर आ रही है …
और जिला प्रशासन फोटो सेशन में अपने वाह -वाह लूटता हुआ —-