सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष अंजू पारख के निवास पर शनिवार को पार्टी की पार्षद पार्वती माली का विदाई समारोह पार्टी के कार्यकर्ताओं व पार्षदों की मौजूदगी में आयोजित हुआ। नेता प्रतिपक्ष प्रतिनिधि मनोज पारख ने बताया कि युवा पार्षद पार्वती माली की शादी आगामी 9 दिसंबर को संपन्न होने जा रही है। इस अवसर पर सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने पार्वती माली को समारोह पूर्वक विदाई दी। उन्हें आशिर्वाद देकर उज्ज्वल वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में अंजू पारख ने कहा की पार्षद माली का राजनीतिक जीवन व पार्टी के प्रति समर्पण सराहनीय है। उन्होंने कहा, पार्वती माली ने पार्षद के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया है। हम उनके नए जीवन की शुरुआत के लिए शुभकामनाएं देते हैं। यह समारोह कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं के बीच सामूहिक एकता और सौहार्द का प्रतीक बना सभी ने पार्वती माली को विदा करते हुए उनके जीवन में नई शुरुआत के लिए अपना समर्थन और शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम भावनात्मक और प्रेरणादायक रहा, जहां राजनीति से परे आपसी सहयोग और संबंधों की झलक देखने को मिली। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सत्यनारायण जोशी, रामचन्द्र राठी, पार्षद दाऊद काजी, दिलशाद सब्तीफरोश,युशुब चूनगर, श्यामलाल दर्जी, मंगतू मेघवाल पुष्पादेवी मारू, प्रहलाद स्वर्णकार, मनोज पारख, कन्हैयालाल सोमानी, देवकिशन जोशी, प्रदीप पुरोहित, शिवप्रसाद नाई, महेश झंवर, देवाराम चौधरी, शिव नाई, रामचन्द्र प्रजापत, राजेश मण्डा, आयुब दमामी, प्रकाश दुसाद, सुरेन्द्र माली, ओमप्रकाश गुरावा, संदीप मारू, विक्रम मालू, रौनक पारख, कादर सब्जीफरोश सहित अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।