यह साबित हुआं सुल्तानपुर कोर्ट में पीड़ित पंक्ष वकील रबी शुक्ला के दमदार बहस के बाद कोर्ट ने हत्या के चार साल बाद आरोपीयों को भेजा जेल
सुल्तानपुर कुड़वार थाना क्षेत्र के महराजगंज शादीशुदा में चार साल पहले पूर्व प्रधान मोइनुद्दीन के हत्या के मामले में कोर्ट के आदेश के बाद आरोपी रितेश राणा को पुलिस ने चार साल बाद कोर्ट के आदेश के बाद भेजा जेल हत्या कांड में रमजान अली ने आरोपी इकबाल ( बालू ) गुलाम असगरी हासिम खुर्शीद आलम जाकिर हुसैन ( जकी ) बिलाल अहमद एकलाख अहमद शकील अहमद रितेश राणा रोहित तिवारी पर केस दर्ज कराया थ आरोपी इकबाल गुलाम असगरी खुर्शीद आलम जाकिर हुसैन के खिलाफ आरोप पत्र न्यायालय में भेजा जबकि हासिम बिलाल अहमद शकील अहमद रितेश राणा व रोहित तिवारी को क्लीन चिट दे दी पीड़ित पक्ष के वकील रबि शुक्ला ने कोर्ट में कहा कि विवेचक ने गलत तरीके से आरोपियों का नाम निकाल दिया था टायल के दौरान आरोपी बिलाल अहमद एकलाख अहमद शकील अहमद हासिम रितेश राणा व रोहित तिवारी को कोर्ट के बिचारण के लिए तलब कर उन पर न्यायलय ने गिरफ्तारी वारंट जारी किय था पुलिस ने आरोपी रितेश राणा को अदालत में पेश कर जहां से उसे जेल भेज दिया गया हैं तलब हुएं अन्य आरोपियों कि तलाश जारी हैं गौरव पान्डेय संवाददाता सत्यार्थ न्यूज़ सुल्तानपर