सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
बार एसोसिएशन की आम मीटिंग में वरिष्ठ अधिवक्ता सत्यनारायण प्रजापत को सर्वसम्मति से एक बार फिर अध्यक्ष चुना गया। इस अवसर पर धर्मेंद्र सिंह शेखावत को उपाध्यक्ष और ओमप्रकाश मोहरा को सचिव पद पर मनोनीत किया गया। निर्वाचन अधिकारी कैलाशचंद्र सारस्वत ने सभी नव मनोनीत पदाधिकारियों को नियुक्ति प्रमाण पत्र सौंपा। नव निर्वाचित अध्यक्ष सत्यनारायण प्रजापत ने कहा, “बार एसोसिएशन अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा और न्याय व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।” उन्होंने घोषणा की कि कोर्ट परिसर में अपर कोर्ट बिल्डिंग का निर्माण और नए कोर्ट खोलने के प्रयास प्राथमिकता में रहेंगे। बार एसोसिएशन के पुस्तकालय में आयोजित स्वागत समारोह में सभी अधिवक्ता गण ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों का मालणि कर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर वरि अधिवक्ता लेखराम चौधरी, ओमप्रकाश पंवार, भरत सिंह राठौड़, पूनमचंद नाई, और गोपीराम जानू पीपी समेत कई अधिवक्ताओं ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
मीडिया पुखराज तेजी को फिर से बार एसोसिएशन का मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया। सभी सदस्यों ने उनके योगदान की सराहना की। समारोह में उपस्थित अधिवक्ताओं ने बार एसोसिएशन के विकास और अधिवक्ता समुदाय की मजबूती के लिपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। सत्यनारायण प्रजापत की नेतृत्व क्षमता और उनके नए कार्यकाल से अधिवक्ताओं को बड़ी उम्मीदें हैं। स्वागत कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता लेखराम चौधरी, ओमप्रकाश पंवार, भरतसिंह राठौड़, बाबूलाल दर्जी, पूनमचंद नाई, मोहनलाल सोनी, गोपीराम जानू पीपी, मांगीलाल नैण, शाजिद खान, ललित मारू, राजुराम जाखड़, ओमप्रकाश बारोटिया, असलम ख काश, जगदीश बाना, बृजेश पुरोहित, सुखदव व्यास पुरोहित, पंकज पंवार, अबरार, किशन स्वामी, जितेंद्र स्वामी, अजय दर्जी, मदनगोपाल स्वामी, रोहित पालीवाल, बृजलाल बारोटिया, कैलाश व्यास, आकाश व्यास, जयप्रकाश मीणा और गणेश मेघवाल सहित अन्य गणमान्य अधिवक्ता उपस्थित रहे। इन सभी ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर ओ किया और अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।