सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव धीरदेसर चोटियान में शराब ठेका बन्द करने की मांग को लेकर 96वें दिन ग्रामीणों का धरना जारी है गाँव के युवा,बुजुर्ग एवं बच्चे लम्बे समय से शांति पूर्वक शराब बन्दी की मांग की मांग को लेकर संघर्षरत है। आज धरने पर एडवोकेट श्याम सुंदर आर्य,ताजाराम मेघवाल तेजाराम मेघवाल कुशलाराम मेघवाल,केशराराम चोटिया रामूराम चोटिया,लालचन्द चोटिया,लेखराम चोटिया,रामनिवास चोटिया, किशन चोटिया उपस्थिति रहे ।
ग्रामीणों की मांग स्पष्ट
ग्रामीणों का कहना है कि शराब ठेका उनके गाँव के सामाजिक और नैतिक ताने-बाने को नुकसान पहुँचा रहा है। उनका दृढ़ संकल्प है कि जब तक ठेका बंद नहीं होगा, धरना जारी रहेगा।
प्रशासन और सरकार की उदासीनता पर सवाल
उठाते हुए धरनार्थियों ने अपील की है कि उनकी मांग को जल्द से जल्द पूरा किया जाए, ताकि गाँव में शांति और सद्भाव कायम रह सके।