मानिकपुर चित्रकूट ब्लाक अंतर्गत ग्राम गोपीपुर में कई वर्ष से हैंड पाइप खराब पड़ा हुआ है
चित्रकूट से मानिकपुर चित्रकूट से कुलदीप यादव की रिपोर्ट
कई बार हमने प्रशासन से गुहार लगाया कि हमारे हैंड पाइप बनवा दिया जाए मगर ग्राम प्रधान से श्यामलाल और ग्राम विकास अधिकारी जगदीश सिंह जी का कहना है कि ग्राम विकास का पैसा जो भी था वह गर्मियों में पानी के टैंकर पर लगाया गया है आप इस फोटो में साफ देख सकते हैं एक वर्ष से बद्री डूमर के घर के पास का हैंड पाइप और और बजरंगबली का बोर और चौकीदार के घर के पास बोर कई वर्ष से खराब पड़ा हुआ है कई बार जिला अधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया गया कई बार जगदीश सिंह जी से कहा गया मगर कुछ भी कार्यवाही नहीं हुई आज से कुछ दिन पहले हमने वीडियो साहब से बात किया था वीडियो साहब का कहना है कि बार-बार अगर वीडियो कोई पास फोन लगाओगे तो मैं डीएम साहब के पास लिखित कार्रवाई करूंगा गुंडेगार्डी पर वीडियो साहब उतारू है और कहते हैं तुम्हें जिसके पास जो करना हो करो हमारे पास पैसा नहीं है हम पूरा पैसा गर्मियों के मौसम में पानी पर लगा दिए हैं और आज वही गोपीपुर ग्रामीण के लोग पानी के लिए तरह-तरह हो रहे हैं चित्रकूट के आल्हा अधिकारी आंखों पर पट्टी बांधे बैठे हुए हैं