सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
1.बैंक से पैसे निकलवाकर टैक्सी में बैठी महिला, उतरी तो जेब खाली मिली
टैक्सी में सवार एक महिला की जेब से पैसे पार हो गए। इस संबंध में इन्द्रा कॉलोनी गणेश चौक निवासी आशा देवी पत्नी गणपतराम मेहरा ने अज्ञात के खिलाफ सदर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। घटना तीन दिसंबर की है। परिवादिया ने रिपोर्ट में बताया कि तीन दिसंबर को बैंक यूनियन बैंक शाखा कीर्ति स्तम्भ बीकानेर से अपनी पेंशन राशि 28000 रुपए लेकर बैंक के सामने ऑटो रिक्शा किया। जहां से दो अज्ञात महिलाएं व एक बच्ची भी उसके साथ उक्त ऑटो रिक्शा में बैठी। आगे चलकर गंगानगर चौराहा पर वह उतरी और देखा तो पाया कि उसकी जेब से 28000 रुपए गायब है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मामले की जांच एएसआई शिवकुमार कर रहे हैं।
2.चलती बस से गिरा युवक, ईलाज के दौरान मौत
चूरू के सदर थाना इलाके गांव रामपुरा के पास निजी बस से गिरने से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके शव को शुक्रवार सुबह डीबी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया। सदर पुलिस के अनुसार सरदारशहर निवासी मोहित सैनी (22) सैनी समाज संस्थान में बैंक की कॉम्पिटिशन की तैयारी करता था। जो रोज सरदारशहर से आना जाना करता था। बुधवार शाम निजी बस में जा रहा था। तभी रामपुरा के पास निजी बस की लापरवाही से मोहित चलती बस से गिर गया। घायल हालत में तुरंत मोहित को डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची सदर पुलिस ने मृतक के शव को डीबी अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया। शुक्रवार सुबह शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के अनुसार इस मामले में श्रवण कुमार सैनी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है।
3.स्पा सेंटर पर पुलिस का छापा, पांच युवतियां व दो युवकों को पकड़ा
कोटगेट थाना पुलिस ने गुरुवार शाम मॉर्डन मार्केट अग्रसेन सर्किल पास बैंक ऑफ बड़ौदा के पास एक फेमस मसाज पार्लर में दबिश देकर कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने मौके से पांच युवतियों ओर दो युवकों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देश पर सीओ सिटी श्रवणदास संत और कोटगेट थानाधिकारी मनोज शर्मा की अगुवाई में की गई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मसाज पार्लर की आड़ में अनैतिक गतिविधियां चल रही हैं। सत्यापन के बाद पुलिस ने टीम बनाकर छापा मारा। जहां से पुलिस ने पांच युवतियों व दो युवकों को पकड़ा और थाने लाया गया। जहां पुलिस आरोपियों पूछताछ कर रही है और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी जुटा रही है।
4.नहर से पानी चोरी करने के आरोप में किसान के खिलाफ केस दर्ज
नहर से पानी चोरी करने के आरोप में किसान के खिलाफ पूगल पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ है। यह मामला इंदिरा गांधी नहरी परियोजना के सहायक अभियंता उपखंड 4 अरविंद जाट ने छिल्ला निवासी धन्नेसिंह पुत्र सोहनसिंह के खिलाफ दर्ज करवाया है। सहायक अभियंता ने बताया कि धन्नेसिंह द्वारा छिल्ला की रोही में आईजीएनपी मुख्य नहर से पानी किया जा रहा था। जिस पर मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
5.महिला डॉक्टर के साथ धोखाधड़ी, मुकदमा दर्ज
जमीन के मामले में महिला डॉक्टर के साथ धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। घटना 28 मई 2019 से 06 फरवरी 2020 के मध्य की है। इस संबंध में खुरजपुरा खतुरिया कॉलोनी निवासी डॉ. अर्चना पुत्री सुल्तान सिंह ने उमा देवी, महीपाल, जेठाराम व अज्ञात के खिलाफ सदर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। परिवादिया ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने छलपूर्वक, आपराधिक षड्यंत्र रचते हुए, कूटरचित दस्तावेज तैयार कर, कूटरचित दस्तावेजों को अपने फायदे के लिये असल के रूप में काम लेते हुए जो मेरी जमीन अपने नाम आवंटित करवाकर हानि पहुंचाई है। पुलिस ने परिवादिया की रिपोर्ट मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मामले की जांच एएसआई जगदीश प्रसाद कर रहे हैं।
6.परिचित ने युवती के अश्लील फोटो किए शेयर
श्रीगंगानगर जिले की एक युवती ने परिचित युवक पर उसके चेहरे का इस्तेमाल कर अश्लील फोटो तैयार करने और इन्हें युवती के परिचितों के मोबाइल नंबरों पर भेजने के आरोप में मामला दर्ज करवाया है। युवती ने बताया कि उसका पिछले दिनों एक युवक से परिचय हो गया। युवक ने उसे बातों में उलझाया। इस दौरान युवक ने उसके कुछ फोटो भी ले लिए। युवती ने बताया कि 15 नवंबर के बाद उसे उसके कुछ परिचितों से उसके एडिट किए हुए अश्लील फोटो वायरल होने की जानकारी मिली। जब इस मामले में जांच की तो ये फोटो युवती के परिचित युवक के ही तैयार करने का पता लगा। इस पर बुधवार 4 दिसंबर को को युवती थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। मामले की जांच सादुलशहर एसएचओ सुमेर सिंह को दी गई है।
7.दुकान के गल्ले से नकदी, मोबाइल व खाता बही चोरी
बीकानेर। दुकान के गल्ले से नगदी, दुकान में रखा मोबाईल व खाता बही चुरा ले जाने के मामले में युवक पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामला लूणकरनसर थाना क्षेत्र का है। लूणकरनसर निवासी व्यापारी संजय दुग्गड़ पुत्र विजयचंद ने थाना में रिपोर्ट दी की आरोपी मनोज नाथ पुत्र प्रेम नाथ ने परिवादी की दुकान के गल्ले में रखी नगदी, दुकान में रखा मोबाईल व खाताबही चोरी कर ली। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रकरण में जांच लूणकरनसर थाना के हैड कांस्टेबल सुभाषचंद्र को सौंपी गई है।
8.ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार चोटिल
जिले के जसरासर थाना क्षेत्र में 4 दिसम्बर की रात एक सड़क दुर्घटना में ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। घटना एसएच 20 पर पेट्रोल पंप के पास हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, उदासर निवासी हरजीराम ने पुलिस थाने में अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। हरजीराम ने बताया कि आरोपित ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनके बेटे की बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह गिरकर घायल हो गया। दुर्घटना के बाद बाइक सवार को चोटें आईं, और उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।