न्यूनतम वेतन सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर आपदा मित्रों ने सौंपा ज्ञापन
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
सोनभद्र विभिन्न आपदाओं में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले आपदा मित्र इन दिनों खुद ही भुखमरी के कगार पर हैं सासन द्वारा आपदा मित्रों को नियुक्ति तो दे दिया गया है लेकिन 2 वर्ष बीत जाने के बावजूद आज तक उन्हें उनके कार्यों के एवज में कोई भुगतान नहीं किया गया है जिससे आपदा मित्रों के समक्ष भुखमरी और बेरोजगारी की समस्या खड़ी हो गई है आज उत्तर प्रदेश आपदा मित्र संगठन के बैनर तले जिला अध्यक्ष मनीष सिंह के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचे आपदा मित्रों ने कलेक्ट्रेट पहुंचे आपदा मित्रों ने जिलाधिकारी कार्यालय में पांच सूत्री ज्ञापन सोपा।
आपदा मित्रों ने बताया कि जिले में लगभग 300 आपदा मित्र आपदा सखियां कार्यरत हैं उन्हें प्रशिक्षण उपरांत क्षेत्र में आपदा के समय विभिन्न बचाव कार्य और राहत कार्यों में ड्यूटी तो लगाई जाती है लेकिन किसी की कोई जवाब दे ही नहीं होती है हमारे कार्यों के प्रति अधिकारी उदासीन बने हुए हैं आने वाले त्योहार छठ दिवाली आदि पर तो हम लोगों की ड्यूटी लगाई जाती है पर इसकी कोई जवाब दे ही नहीं होती है आपदा मित्र किस हालत में जी रहे हैं कैसे हैं कोई सुध लेने वाला नहीं है आपदा मित्रों ने कहा की आपदा सखियों को न्यूनतम वेतन 26910 रुपए प्रति माह की गारंटी दी जाए सरकार द्वारा स्वीकृत किए सभी आपदा कार्यालय आपदा मित्रों आपदा साथियों को बहाल करते हुए कार्यालय को संचालित किया जाए और आपदा मित्रों आपदा सखियों के लिए किए गए कार्य का अभिलंब भुगतान किया जाए।
ज्ञापन सपना के दौरान आपदा मित्र मनीष सिंह राजेश सिंह ललई प्रसाद आकाश प्रेम प्रकाश राय नीतू कुमारी सीता देवी आदि लोग शामिल रहे।