रिपोर्टर आसिफ नवाज
दिनांक 05/12/24
नौतनवां: गऊशाले के जमीन को कब्जाने का आरोप नगर पालिका पे
मिली खबरों के अनुसार नौतनवां के वार्ड नं 12 सिद्धार्थ नगर में गौशाले के जमीन पर पानी की टंकी के सामने नगर पालिका द्वारा अवैध कब्जा कराया जा रहा था जिसकी खबर हिन्दू धर्म गौशाला समिति नौतनवां को जानकारी हुई तो समिति के लोग और समाज के लोगों ने अवैध कार्य को रोक दिया और गौशाला समिति के लोगो द्वारा पिलर और तार के माध्यम से अपने बाउंड्री को घेर रही हैं तार घेरने में कोई बाधा न आए समिति के लोगो उपजिलाधिकारी नौतनवां से मांग की
जिसमें मुख्य रूप से भूतपूर्व सैनिक मनोज राना राधेश्याम सिंह ओमप्रकाश वर्मा रामस्वरूप जायसवाल अशोक पांडे विवेक चोखानी राजाराम जायसवाल गोपाल सोनकर संजय त्रिपाठी भुवाल वर्मा भारत सिंह विशाल वर्मा आदि लोग मौजूद रहे