सफदर इसरार खान
(क्राइम रिपोर्टर)सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश
ताजा ब्रेकिंग न्यूज
“बेगमपुरा चलती ट्रेन में बैठने को लेकर हुए विवाद में चाकू से गोंदकर युवक की हत्या”।
सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर:
चलती ट्रेन में हत्या!
———
(सुल्तानपुर) बेगमपुरा की चलती ट्रेन में हुई हत्या ।पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा और जीआरपी की भारी पुलिस टीम रेलवे जंक्शन सुल्तानपुर स्टेशन पर पर पहुंच गई है ।यात्रियों ने पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को पूर्व के स्टेशन पर उतारा है । यह ट्रेन lko से वाराणसी जा रही थी। ट्रेन की तलाशी ली जा रह है ।।आसपास के यात्रियों से पूछताछ की जा रही है।लखनऊ से बनारस जोन तक की सभी जीआरपी आरपीएफ की टीम को सक्रिय कर दिया गया है ।।मामले में तफ्तीश जारी है। जिस यात्री की चाकू से गोद की हत्या हुई उसकी पहचान की जा रही है।ट्रेन में बैठने को लेकर हत्या हुई है।
चाकूबाजी में घायल हीरा पुत्र तौफीक पूरे मरकियन रानीगंज जिला अमेठी की इलाज के दौरान सीएचसी जगदीशपुर में हुई मौत।घायल अवस्था में स्थानीय पुलिस व आरपीएफ लेकर पहुंची थी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर।ट्रेन में दिन दहाड़े हुई घटना से मचा हड़कंप।