सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें
*==============================*
*1* अब एक बैंक अकाउंट में 4 नॉमिनी जोड़ सकेंगे, लोकसभा में बैंकिंग अमेंडमेंट बिल 2024 पास, इसमें कुल 19 संशोधन प्रस्तावित
*2* यात्रियों की सहूलियत पर सरकार का फोकस,रेल मंत्री वैष्णव ने कहा- दस हजार सामान्य कोच कर रहे तैयार
*3* प्रियंका गांधी की अमित शाह से मुलाकात,’राजनीति से ऊपर उठकर भूस्खलन प्रभावित वायनाड के लोगों को दें राहत’, गृह मंत्री से प्रियंका की अपील
*4* महिला सांसदों ने प्रियंका गांधी से कहा- जय श्रीराम, प्रियंका ने जवाब दिया- हम महिलाएं हैं, जय सियाराम बोलो, सीता को मत छोड़ो
*5* देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार महाराष्ट्र सीएम की शपथ लेंगे, अजित छठी बार डिप्टी सीएम बनेंगे, सीएम से डिप्टी सीएम बनने वाले शिंदे दूसरे नेता
*6* देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के अगले CM, शिंदे डिप्टी सीएम बनने को तैयार, लेकिन गृह मंत्रालय पर अभी भी अड़े
*7* महाराष्ट्र में कल महायुति के नेताओं ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया। वहीं इसके बाद सभी नेताओं ने एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने एक-दूसरे के बयानों पर जमकर चुटकी ली है।
*8* दादा को सुबह-शाम शपथ लेने का अनुभव’, अजित के बयान पर शिंदे की चुटकी; महायुति में जमकर लगे ठहाके
*9* सब्र और पार्टी के लिए वफादारी का फडणवीस को मिला इनाम, राजनीति के हर फन में माहिर…लचीला स्वभाव पहचान
*10* असम में बीफ पर लगा बैन, होटल-रेस्तरां और सार्वजनिक स्थानों पर नहीं परोसा जा सकेगा गोमांस
*11* ‘इससे तनाव बढ़ेगा’, असम में बीफ बैन के फैसले पर भड़की नीतीश की JDU; कांग्रेस-AIUDF ने भी उठाए सवाल
*12* सुखबीर बादल पर जानलेवा हमले में आईएसआई और बीकेआई का हाथ, प्राथमिक जांच में मिले इनपुट
*13* मुख्यमंत्री योगी के सख्त निर्देश- बचने न पाए संभल हिंसा का एक भी उपद्रवी, उन्हीं से नुकसान की करें भरपाई
*14* बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले के विरोध में विश्व में उठी आवाज, ब्रिटिश सांसद ने कहा- जिम्मेदारी कब समझेगी यूनुस सरकार
*15* ‘मोहम्मद यूनुस नरसंहार में शामिल’, शेख हसीना ने बोला हमला, कहा-सरकार अल्पसंख्यकों की रक्षा करने में असफल
*16* मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की मीटिंग आज से, RBI गवर्नर 6 दिसंबर को बताएंगे ब्याज दरों में बदलाव होगा या नहीं, फरवरी 2023 से ब्याज दरें अपरिवर्तित
*17* मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार देश के अधिकतर हिस्सों में सर्दियों के दौरान न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने के आसार हैं। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि ला नीना की अनुपस्थिति के कारण इस साल सर्दी सामान्य से गर्म रह सकती है।
*==============================*