डीजे पर प्रतिबंध के बाद भी नगर में बज रहे
*देश सेवा करने वालों के लिए डीजे की परमिशन नहीं
शादियों में बज रहे हैं डीजे प्रशासन अनजान*
इंडियन आर्मी की ट्रेनिंग पूरी कर घर लौटने स्वागत हेतु डीजे की परमिशन के लिए दर-दर भटके परंतु नहीं मिली
सत्यार्थ न्यूज़
ब्यूरो चीफ पत्रकार
मनोज कुमार माली सुसनेर, सोयत कला
सुसनेर नगर में डीजे प्रतिबंध के बावजूद भी बजते हुए नजर आये जबकि इंडियन आर्मी की ट्रेनिंग पूर्ण कर घर लौटने स्वागत हेतु डीजे की परमिशन के लिए इंडियन आर्मी के जवान के परिजन व पिताजी आवेदन लेकर अधिकारियों के ऑफिस के कई चक्कर लगाए परंतु उन्हें परमिशन नहीं मिली कहा गया कि ऊपर से ही आदेश है डीजे की परमिशन नहीं दी जा सकती परंतु शादियों में बाहर से आकर डीजे खूब बज रहे हैं यहां सिर्फ सुसनेर नगर के आसपास वालों के लिए ही डीजे बजाने के लिए प्रतिबंधित नजर आ रहे हैं अगर ऐसा है तो सभी के लिए प्रतिबंधित होना चाहिए