सेना की 6 माह की ट्रेनिंग पूरी कर गांव लौटने पर युवक का किया सवहत
सत्यार्थ न्यूज़
ब्यूरो चीफ पत्रकार मनोज कुमार माली सुसनेर सोयत कला से
सुसनेर नगर में जनपद पंचायत सुसनेर क्षेत्र के समीपस्थ ग्राम मालनवासा से एक युवक का चयन इंडियन आर्मी में हुआ है। ट्रेनिंग के बाद अपने क्षेत्र सुसनेर एवं गांव मालनवासा लौटने पर नगरवासियों एवं ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया। पूरे गांव के लोग एकत्रित होकर आयोजन में शामिल हुए। सुसनेर नगर के समीपस्थ गांव मालनवासा में रहने वाले भारत सिंह सिसोदिया का आर्मी में चयन हुआ है। गांव के युवाओं का आर्मी में जाना जुनून बन गया था। इन्ही मे से भारतसिंह सिसोदिया का भी आर्मी में चयन इंडियन आर्मी में होने के बाद वहां 6 माह की ट्रेनिंग दी गई। प्रशिक्षण के बाद जैसे वह सुसनेर पहुंचा तो परिवार और गांव के युवाओं एवं नगरवासियों ने हारफुल माला पहनाकर भारतसिंह सिसोदिया का स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सजनसिंह कलारिया, विधायक भेरूसिंह पड़िहार के निजी सहायक यशपालसिंह, भाजपा युवामोर्चा नेता हरिओम राठौर, डॉक्टर पीरूसिंह, सरपंच गोवर्धनसिंह, मनोहरसिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे
भारतसिंह के पिता खेती-किसानी करते है, मां गृहणी है। भारतसिंह ने बताया कि रोजाना पांच घंटे की पढ़ाई और 5 किमी दौड़ना होता था। हौसला और लगन ने आर्मी के मुकाम तक पहुंचाया है। वह जल्द ही प्रशिक्षण केंद्र में आमद देंगे, इसके बाद नई जिम्मेदारी मिलेगी। भारतसिंह सिसो ने बताया कि उसे लद्दाख या जम्मू कश्मीर में ड्यूटी करनी पड़ सकती है, लेकिन देशहित उसे जहां भेजेंगे, वहां पूरी निष्ठा से ड्यूटी करेंगे