मुख्य सड़कों पर जगह-जगह खेत मालिकों द्वारा लंबे गड्ढे खोदे जा रहे हैं ।
कुरवाई
जिला चीफ ब्यूरो संजीव शर्मा
कुरवाई नगर के आसपास के गांव में खेतों में पानी दिया जा रहा है इसके चलते ग्रामीण क्षेत्र के लोग शासन की बनाई हुई पक्की सड़क को खोदने में लगे हुए हैं सड़क के बीच लंबी नाली जैसी खोदी जा रही है जिसमें वह लोग सड़क के इस पार से उस पार पाइप डालकर खेत में पानी दे सकें जिससे कि शासन की बनाई हुई सड़कों में काफी नुकसान हो रहा है मोटरसाइकिल निकालने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीण क्षेत्र के रामगुलाम सिंह दांगी ने बताया सड़क को जगह-जगह खोदा जा रहा है जिससे की बारिश के समय पूरी सड़क उखड़ जाएगी बरखेड़ा भोरासा कुरवाई मल्हारगढ़ तमोहिया सहित ऐसे कई सड़क किनारे बसे हुए गांव के लोग शासन की गाड़ी कमाई से बनी सड़कों को क्षतिग्रस्त करने में लगे हुए हैं शासन को अच्छा खासा नुकसान दे रहे हैं शासन प्रशासन को इस और ध्यान आकर्षित कर सड़कों पर पाइप डालने वाले लोगों पर कार्यवाही कर दंडित किया जाना चाहिए जिससे कि शासन को बड़ा नुकसान ना हो सके। बताया जाता है रात के समय मोटरसाइकिल तेज रफ्तार में आ रही हो तो गड्ढों मे गिरने से दुर्घटना होने की आशंका भी रहती है।