अजीत मिश्रा बस्ती उत्तर प्रदेश
मुख्यमंत्री के सक्त निर्देशों के बाद बस्ती प्रशासन नकली यूरिया माफियाओं पर कार्रवाई करने में दिख रही विफल
जनपद बस्ती में nh28 के बगल खुलेआम बिक रही नकली यूरिया
नकली यूरिया की लगी फैक्ट्री,मिलावट करने वालो के बुलंद हुए है हौसले
ट्रकों व गाडियों मे किया जा रहा यूरिया का इस्तेमाल
NH 28 सड़क किनारे नकली यूरिया माफियाओं को नहीं है बस्ती प्रशासन का भय
बस्ती प्रशासन को सूचना होने के बाद भी नहीं हो रही है कोई कार्यवाही।
उप जिला अधिकारी हरैया व पुलिस प्रशासन इन नकली यूरिया माफियाओं पर कब करेगे कार्यवाही खड़े हो रहे हैं गंभीर सवाल
Nh28 से बगल कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गडहा गौतम व छावनी थाना क्षेत्र के शंकरपुर व कई जगह नेशनल हाइवे पर है नकली यूरिया की फैक्ट्री व फुटकर विक्रेता