सुधान्शू गोस्वामी
दतिया।जुए और सट्टे की शिकायत करना पड़ा महंगा , सरिया व कुल्हाड़ी से किया हमला
दतिया। एक 35 वर्षीय युवक को आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने कुल्हाड़ी व सरियों वार कर घायल कर दिया। फरियादी का कुसूर इतना था कि उसने क्षेत्र में चल रहे जुए व सट्टे के खिलाफ शिकायत की थी। वारदात बसई थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जसवंत उर्फ जसवेंद्र चौहान निवासी बसई ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार मिश्रा को दिए आवेदन में बताया कि वह स्वतंत्रता अर्जन सिंह चौहान का संग्राम भाई है। उसने क्षेत्र में चल रहे जुए व सट्टे के खिलाफ आवाज उठाई थी। इसी रंजिश पर अवधेश यादव, सतेंद्र उर्फ कल्ले तिवारी, अनुज तिवारी, दीपक यादव, भूपेंद्र यादव एवं उनके अन्य साथियों ने मिलकर उस पर कुल्हाड़ी स सरियों से हमला कर। सेनानी दिया। गंभीर रूप से घायल करने के बाद आरोपी उसकी जेब से पांच हजार रुपए व घर की चाबियां भी छीन ले गए। एसपी ने उक्त मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

















Leave a Reply