थाना बादलपुर कोतवाली गौतम बुद्ध नगर के हिस्ट्रीशीटर चंद्रपाल को पुलिस मुठभेढ़ में पैर पर गोली मारकर किया गिरफ्तार।
न्यूज़ रिपोर्टर – आदेश कुमार शर्मा
गौतम बुद्ध नगर
अनिल दुजाना गिरोह का गुरु माना जाने वाला सक्रिय सदस्य हिस्ट्रीसीटर चंद्रपाल जिसको अनिल दुजाना मरने के बाद फॉर्महाउस को कुर्क कर अंडर ग्राउंड कर दिया गया था अंडर ग्राउंड होते ही अनिल दुजाना के अवैध धन और बेनामी संपत्तियों के मालिक चंद्रपाल ओर साथी नरेन्द्र हवलदार,प्रदीप प्रधान मालिक हो गए
जिससे उक्त दबंग द्वारा 2023 में भी बेनामी सम्पत्ति खरीदी गई जो गांव बमबावड़ के मालिक धर्मवीर सिंह, सतबीर नागर ,और ओमवीर नागर के खसरा संख्या 476,477 से अपने बहनोई चपरगढ़ गौतमबुद्ध नगर के नाम बैनामा कराया गया जिस खसरा संख्या के तीनों तरफ सरकारी माइनर नाली निकली हुई थी जो लगभग 2.5 बीघा के करीब है जिसको अब कबजाने के लिए नाली को ध्वस्त कर दिया गया है जिसकी शिकायत होने पर कार्यवाही का आदेश भी जारी है लेकिन उक्त दबंग निडर बेखौफ होकर प्लाटिंग करने के लिए नींव रखकर तैयार किया जा रहा है वर्तमान में जिला बदर होते हुए भी गांव में रहकर दारू पिलाकर लोगों को भड़काकर आपस में लड़ा नफरत और अफवाएं फैला रहा है रात में राजतपुर संजय प्रधान के यहां शरण लेता है और दिन में गांव में रहता है जब पुलिस को पता चला कि रात 2:00 बजे संजय प्रधान के यहां पर है तो पुलिस ने मौके पर पहुंच तो कुण्डी बजाने पर संजय प्रधान निकल कर आया जैसे ही पुलिस को देखा तो चंद्रपाल को गेट में हाथ मारकर इशारा दिए तो चंद्रपाल घर से निकलकर भागने लगा और पुलिस पर फायरिंग कर दी जिससे पुलिस ने भी अपने बचाव के लिए हवा फायरिंग की और जब चंद्रपाल नहीं रुका तब पुलिस को पैर में गोली मारनी पड़ी और चंद्रपाल को हत्यार के साथ गिरफ्तार किया गया धन्यवाद