एसडीएम ने किया तहसील रोन में राजस्व महा अभियान का ग्राउंड निरीक्षण
संवाददाता मंगल सिंह कुशवाह
ग्राम मेहरा खुर्द शासकीय माध्यमिक विद्यालय का किया निरीक्षण
सोमवार को दोपहर 12:15 पर अनुविभागीय दंडाधिकारी रोन तहसील पहुंचे जहां उन्होंने सर्वप्रथम नामांतरण, बंटवारे, सीमांकन, फार्मर रजिस्ट्री, आधार ई केवाईसी, आधार सीडिंग, नक्शा बटांकन आदि बिंदुओं पर तहसील में समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिए
– ग्राम मेहरा खुर्द में पटवारी कार्यों की की समीक्षा
इसके बाद एसडीएम लहार एवं तहसीलदार रोन ग्राम मेहरा खुर्द पहुंचे जहां उन्होंने पटवारी को बुलाकर फार्मर रजिस्ट्री, पीएम किसान ईकेवाईसी ,आधार ई-केवाईसी इत्यादि बिंदुओं पर समीक्षा की साथ ही ग्राम सरपंच को एवं सेक्रेटरी को बुलाकर राजस्व महा अभियान में 15 दिसंबर तक उक्त बिंदुओं पर पंचायत के माध्यम से किसानों को लाभ दिलवाए जाने के निर्देश दिए
माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ छह शिक्षकों के विरुद्ध दो ही उपस्थित मिले
राजस्व कार्यो के समीक्षा के बाद एसडीएम माध्यमिक विद्यालय मेहरा खुर्द पहुंचे जहां कक्षा 1 से 8 तक में कुल 21 बच्चे उपस्थित मिले बच्चों का शैक्षणिक स्तर अत्यंत ही कमजोर पाया गया कक्षा चार के बच्चे सामान्य से हिंदी के शब्द नहीं पढ़ पाए
कुल पदस्थ 04 अतिथि शिक्षकों में से दो अनुपस्थित मिले
स्कूल निरीक्षण में गंभीर अनियमिता शिक्षकों की उपस्थिति के रूप में पुनः देखने को मिली जहां स्कूल निरीक्षण के समय हेड मास्टर स्वयं स्कूल में उपस्थित नहीं मिले वहीं कुल पदस्थ 04 अतिथि शिक्षकों में से दोपहर 1:00 बजे शिक्षक राघवेंद्र सिंह ,अजय सिंह अनुपस्थित मिले एवं वही एक स्थाई शिक्षिका चाइल्ड केयर लीव पर थी
अनुपस्थित अतिथि शिक्षक का किया वेतन राजसात एवं एक को पद से पृथक करने के लिए निर्देश
जहां एक और शासन लगातार शिक्षकों के वेतन संबंधी विसंगतियों को दूर करने के लिए लगातार प्रयासरत है वहीं शिक्षकों से यह अपेक्षा की जाती है कि वह नियमित स्कूल में उपस्थित रहे एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षण कार्य करावे परंतु अमूमन देखने में आया है कि स्कूल के निरीक्षण में या तो शिक्षक अवकाश पर होते हैं या अनुपस्थित होते हैं लापरवाह शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए एसडीएम लहार ने शिक्षक राघवेंद्र सिंह का सात दिवस का वेतन एवं अतिथि शिक्षक अजय सिंह को तत्काल पद से पृथक करने के निर्देश ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को दिए हैं एवं सूचना कलेक्टर भिंड को प्रेषित की है