ब्यूरो चीफ – आशीष सिंह
जनपद – लहार जिला भिण्ड
शा. उत्कृ. वि. क्र. 01 जेंडर विभेदीकरण केंद्रित कार्यशाला का हुआ आयोजन
भिण्ड 02 दिसम्बर 2024/
कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार जैन की निर्देशन में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 01 जिला भिंड में हम होंगे कामयाब पखवाड़े एवं मिशन वात्सल्य के अंतर्गत जेंडर विभेदीकरण केंद्रित कार्यशाला का आयोजन किया गया, कार्यशाला में बाल संरक्षण अधिकारी अजय सक्सेना के द्वारा जेंडर को समझाते हुए स्पष्ट किया गया कि जेंडर बायोलॉजिकल अर्थात जैविक नहीं है अपितु समाज द्वारा निर्धारित ढांचा है उदाहरण के तौर पर हम यम मानकर चलते हैं कि लड़का है तो उसको घर के बाहर के काम करने हैं और लड़की है तो उसको घर के अंदर के काम करने हैं ,यह सभी काम समाज द्वारा निर्धारित है हम जिस वातावरण में रहते हैं उसके द्वारा निर्धारित होते हैं हम होंगे कामयाब पखवाड़े का प्रमुख उद्देश्य जेंडर विभेदीकरण को समाप्त करना और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है।
जेंडर विभेदीकरण तभी समाप्त हो सकता है जब न केवल महिला अपितु पुरुष की सोच में परिवर्तन आए और वह महिलाओं को अपने बराबर समझकर हर जगह उन्हें मौके मिलते रहे और सबसे बड़ी बात पारिवारिक पृष्ठभूमि से है जहां बच्चों का लालन-पालन जिस तरीके से होता है आगे चलकर वह इस रूप में बड़े होते हैं इस प्रकार से समाज में बड़े होते हैं परिवार बच्चों की सबसे पहली पृष्ठभूमि होती है जहां पर बच्चा सबसे पहले सीखना शुरू करता है अर्थात परिवार में बेटा और बेटी को बराबर मौके दें, बराबर खेलकूद के मौके दें ,और उनके संबंध में लिए जाने वाले निर्णय में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करें और किसी भी जेंडर आधारित पूर्वाग्रह से ग्रसित ना हो।
कार्यक्रम के अगले चरण में साइबर क्राइम पर जानकारी देते हुए बाल संरक्षण अधिकारी अजय सक्सेना के द्वारा स्पष्ट किया गया कि चाहे वह साइबर क्राइम हो अथवा बाल यौन शोषण सभी के पीछे डर और लालच होता है किसी अनजान नंबर से फोन आने पर आप डर जाते हैं जबकि उस व्यक्ति को आप जानते ही नहीं है तथा इस प्रकार का कोई भी फोन आने पर तत्काल अपने पेरेंट्स से अपने से बड़ों से संपर्क कर सकते हैं उनसे जानकारी साझा कर सकते हैं और आवश्यकता पड़ने पर पुलिस की मदद भी ली जा सकती है किसी भी प्रकार की अनजान लिंक पर क्लिक न करें अनचाहे ऐप डाउनलोड करने से बचें, सोशल मीडिया का उपयोग ध्यानपूर्वक करें ,अपनी जानकारी कम से कम साझा करें, लाइव लोकेशन बहुत ज्यादा ही जरूरी हो तो ही साझा करें। साइबर क्राइम का टोल फ्री नंबर जहां पर आप साइबर क्राइम से संबंधित शिकायत कर सकते हैं वह 1930 इसी के साथ भारत सरकार का ट्विटर हैंडल साइबर दोस्त को फॉलो करते रहिए जिसे साइबर क्राइम के संबंध में विभिन्न जानकारियां समय पर मिलती रहती हैं
कार्यक्रम में महिला बाल विकास विभाग की ओर से लेखपाल आनंद मिश्रा आंकड़ा विश्लेषण जितेंद्र शर्मा, आउटरीच कार्यकर्ता दीपेंद्र शर्मा , शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि, संगनी स्वास्थ्य शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति की सचिव श्रीमती रेखा शुक्ला एवं महिलाये उपस्थित रहे एवं विद्यालय प्रबंधन की ओर से प्राचार्य श्री पी एस चौहान ,कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना धीरज सिंह गुर्जर एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा कार्यक्रम में विभाग द्वारा तैयार किया गया साइबर क्राइम से संबंधित कैलेंडर जिसमें साइबर क्राइम का संक्षिप्त में जानकारी है ,बच्चों को प्रदान किए गए इसके साथ ही किशोर न्याय अधिनियम के प्रावधानों के तहत बच्चों को मादक पदार्थ देना और बिना प्रिस्क्रिप्शन के दवा देना संबंधी पोस्टर प्रदाय किये जाकर जागरूकता का कार्यक्रम किया गया ।कार्यक्रम में संगनी स्वास्थ्य शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति के समन्वय से माहवारी प्रबंधन के विषय में भी बालिकाओंध् किशोरियों को जानकारी प्रदान की गई संपूर्ण माहवारी प्रक्रिया उसमें होने वाले शारीरिक बदलाव ,प्रक्रिया से संबंधित विभिन्न भ्रांतियां पर विस्तार से चर्चा की गई और उनका समाधान किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के लगभग 800 से अधिक छात्र छात्राएं उपस्थित रहे सभी को स्वल्पाहार प्रशिक्षण सामग्री, पोक्सो किट साइबर क्राइम कैलेंडर ,पोस्टर प्रदाय किए गए ।