सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
पंचायत समिति श्री डूंगरगढ़ के इन ग्राम पंचायत गुसांईंसर बड़ा, दुसरणा पण्डिकरजी, दुलचासर, और धीरदेसर चोटिया इन कार्यों का हो रहा है भौतिक सत्यापन महात्मा गांधी मनरेगा ,स्वच्छ भारत मिशन शौचालय ,प्रधानमंत्री आवास योजना ,कार्यों का कर रहे है भौतिक सत्यापन बाबू लाल गर्ग (BRP) ने बताया राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज परीक्षण संस्थान (NIRDPR) ट्रेनिंग के बाद काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं बीआरपी अपने कार्यों (डयूटी) को लेकर। इस टीम में ब्लॉक रिसोर्स पर्सन बाबूलाल गर्ग, मोहन राम ,रामनारायण मेघवाल ,बिरजू खिलेरी, ओर के साथ ग्राम संसाधन व्यक्ति भगीरथ प्रसाद बारोठिया,शोभाराम सारण,बंसी लाल, कुंदन मल लोठ ,बाबू लाल बावरी, छगन लाल,भवानी पारीक, सरिता,पूनम, कोमल, ,कालूराम बाना, वीरेंद्र सिंह ,सुमन, सुंदर सिद्ध,मैना, मंजू, और नरेंद्र गोदारा, शामिल थे। टीम ने पिछले छः माह के दौरान पंचायत द्वारा करवाये गये कार्यो एवं कार्यो से संबंधित रिकॉर्ड की जांच कर रहे है और योजनाओं के तहत किए गए कार्यों का भौतिक सत्यापन के दौरान सत्यता की पुष्टि करेंगे। ग्राम विकास अधिकारी (VDO) ने टीम का स्वागत किया और अंकेक्षण प्रक्रिया में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।सामाजिक अंकेक्षण का भौतिक सत्यापन 01 दिसंबर से 06 दिसंबर तक चलेगा, जिसके बाद 07 दिसंबर को ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा उपस्थित रहेंगे ग्राम सभा के अध्यक्ष सरपंच ,कार्यवाही अधिकारी, प्रभारी, ग्राम विकास अधिकारी ,LDC, एवं गांवो के लोग इस सभा में टीम अपनी रिपोर्ट को गांव के लोगो के सामने प्रस्तुत करेगी। गुसाईंसर बड़ा के साथ ही ,दुसरणा पण्डिकरजी,दुलचासर, और धीरदेसर चोटिया गाँवों में भी सामाजिक अंकेक्षण टीम पूर्ण पारदर्शिता के साथ अपना कार्य कर रहे है। इस पहल का उद्देश्य योजनाओं की पारदर्शिता सुनिश्चित करना और ग्रामीण विकास कार्यों की गुणवत्ता की जांच करना है।