ब्यूरो चीफ – आशीष सिंह
जनपद – लहार जिला भिण्ड
रेत का अवैध परिवहन कर रहें अलग – अलग थानों में 15 ट्रेक्टर जप्त
भिंड – पुलिस अधीक्षक असित यादव के निर्देशन में अबैध परिवहन कें खिलाफ ऊमरी थाना प्रभारी नें अवैध परिवहन करतें रेत सें भरें पाँच ट्रेक्टर ट्राली जप्त कियें,वही नगर पुलिस अधीक्षक नें शहर कोतवाली प्रभारी प्रवीण चौहान, एंव देहात थाना प्रभारी मुकेश शाक्य कें साथ संयुक्त कार्यवाही में देहात थानें में चार रेत से भरे ट्रैक्टर जप्त कियेंएंव कोतवाली थाना अंतर्गत 6 ट्रेक्टर जप्त कियें जिसमें चार ट्रैक्टरों पर रॉयल्टी पाई गई एवं दो ट्रैक्टर बगैर रॉयल्टी परिवहन करते पकड़े गए!