लोकेशन – टीकमगढ़
रिपोर्टर – अंकेश साहू
दिनांक – 04/03/2024
{ नगर पालिका के एक पार्षद ऐसे भी जो बने वार्डवासियों की पसंद….वार्ड पार्षद की तारीफ करते नही थकते वार्डवासी….}
•हर रविवार पूरे वार्ड का भ्रमण कर सुनते है वार्डवासियों की समस्या •
टीकमगढ़! सुना होगा कि चुनाव जीतने के कुछ नेता जनता को भूल जाते हैं जैसा कि आपने हमारी पिछली ख़बर में देखा होगा की टीकमगढ़ नगर पालिका के वार्ड नं.19 के वार्ड बासियों को अपने पार्षद का नाम भी नहीं पता था लेकिन आज हम ऐसे पार्षद के बारे में बता रहे हैं जो हर हफ़्ते पूरे वार्ड का भ्रमण कर वार्ड वासियों से मिलते और उनकी समस्या सुनकर उनका समाधान भी करते हैं वार्ड वासियों ने बताया है कि उन्होंने ऐसे पार्षद को नहीं देखा जो जनता से मिलने आते हैं और उनकी समस्या सुनते हैं वार्ड वासी भी उन्हें अपना परिवार का सदस्य मानते हैं….वार्ड नं 21 के पार्षद अभिषेक खरे रानू हर रविवार वार्ड वासियों से मुलाकात करते है और बाकी दिनों फ़ोन सूचना मिलने पर भी समस्या का निदान करते हैं वार्डबासी पार्षद के कार्यों की सराहना करते नहीं थक रहे थे। अभिषेक खरे रानू भाजपा पार्टी के जिला उपाध्यक्ष पद पर आसीन एवं नगर पालिका में नेताप्रतिपक्ष की भुमिका का निर्वाह कर रहे अभिषेक खरे द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा वार्ड के विकास कार्यों को लेकर योजना बनाई गई है वर्तमान में वार्ड में एक संजीवनी क्लीनिक का निर्माण जारी बना हुआ है और आने वाले समय में पानी की टंकी का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा इसके साथ जिन स्थानों में पाइपलाइन बिछ चुकी हैं वहां पर सीसी का कार्य एवं जिन जगह में पानी की समस्या है बहा पाइपलाइन बिछाने के लिए योजना तैयार की जा रही है बह अपने वार्ड को अपने परिवार का हिस्सा मानते हैं और आज उनके द्वारा रविवार को जनता से मिलकर उनकी समस्या को सुनने में उनका यह आज 69 वां रविवार है इसमें वह जनता के पास आए हैं और इसके साथ ही अभिषेक खरे द्वारा सामाजिक कार्यों में भी काफी रुचि रखते हैं उनके द्वारा अभी वर्तमान में हर मस्तक तिलक अभियान भी चलाया गया था इसमें काफी लोगों ने बढ़कर भाग लिया था….