सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
ट्रॉमा निर्माण संघर्ष समिति के द्वारा जारी धरने का 47 वा दिन कस्बे के सभी वार्डों में वार्ड सभाएं आयोजित कर आंदोलन के लिए सर्मथन जुटाया जा रहा है। शनिवार को संघर्ष समिति के कार्यकर्ता कस्बे के वार्ड 19, 20 व 22 में चौपाल वार्ड सभा रख कर जनसंपर्क किया गया सरकार व भामाशाह के बीच में खींचातानी के बारे में बताया गया तीनों वार्डों में वार्ड सभाएं आयोजित कर आंदोलन में सक्रिय होने का आह्वान किया। इस दौरान आशिष जाड़ीवाल,हरि सिखवाल,ताहीर काजी,जावेद बेहलिम रामनिवास बाना रवि बारुपाल,द्वारका प्रसाद लखोटिया जितेंद्र सिखवाल आदि उपस्थित रहे।