नरसिंहगढ़ जेल प्रहरियों ने किया एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला
राजगढ़ जिला ब्यूरो मोहित नाहर
राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ जेल प्रहरियों की गुंडागर्दी आतंक दिनांक 29:11:24 को रात 3:00 बजे नशे में धुत होकर नगर के एक नागरिक पर किया दो जेल प्रहरियों ने जानलेवा हमला घायल व बेहोशी की हालत में परिवार वाले रात को नरसिंहगढ़ मेहताब हॉस्पिटल लेकर पहुंचें
रात में ही पुलिस को सूचना देने बाद भी सुबह 10:00 बजे युवक से वर्जन लेने पहुंची पुलिस
परिवार वालों ने पुलिस पर लगाए जेल प्रहरियों को बचाने के आरोप रात में ही पुलिस संज्ञान
ले लेती तो शराबी आरोपियों के रात मे ही हो जाते मेडिकल
घायल महेश सैनी पिता श्री राम सैनी की पुत्री कुछ दिन पहले भोपाल में भर्ती थी कई दिनों के लंबे इलाज चला ओर दोनों किडनिया खराब होने से कुछ समय पहले मौत हो गई और कल घायल युवक की बच्ची का तेरहवी का कार्यक्रम था और बड़ी संख्या में घर पर मेहमान मौजूद थे घायल युवक रात्रि में कार्यक्रम से फिरी हुआ था रात उसके पेट में दर्द हुआ तो रात को घूमने निकला रास्ते जेल के सामने कही टॉयलेट की ओर उसी दौरान दो जेल प्रहरी शैलेन्द्र सिंह गुर्जर व हरेंद्र सिंह तोमर नशे में की हालत में मुझसे गाली गलौज करने लगे और कहने लगे तूने टॉयलेट क्यों की ओर इसी बात हमारी बहस हुई और दोनों ने मुझपर हमला कर दिया