कस्बे की बेटी ने बढ़ाया गौरव, बनी जज
सुमित सिंह संवाददाता:सत्यार्थ न्यूज़
मौदहा हमीरपुर। कस्बे की होनहार बेटी ने बिहार न्यायिक सेवा (जज) परीक्षा उत्तीर्ण कर कस्बा सहित परिवार जन का नाम रौशन किया है।
मौदहा कस्बे के मोहल्ला हुसैनगंज निवासी वहीद अहमद उर्फ पप्पू अगाधी की पुत्री तजीन बिन्त वहीद ने बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन के तहत आयोजित 32वीं न्यायिक (जज) सेवा परीक्षा में 20वां स्थान प्राप्त कर कस्बा सहित परिवार जनों का नाम रौशन किया है। तजीन ने बीते माह पश्चिम बंगाल न्यायिक सेवा परीक्षा उत्तीर्ण की थी। जिसके बाद अब वो बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा उत्तीर्ण कर जज बन गई है। उनकी इस कामयाबी से पूरे क्षेत्र सहित परिवार में खुशी का माहौल है और बधाई देने वालों का तांता लगा है। प्राप्त जानकारी अनुसार बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा में कुल 153 अभ्यार्थी सफल हुए है, जिनमें टाॅप 20 की लिस्ट में 16 लड़कियों ने बाजी मारी है। जिनमें 20 वें स्थान पर मौदहा की तजीन बिन्त वहीद का नाम है। तजीन ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से इंटरमीडिएट एवं बीए-एलएलबी की परीक्षा उत्तीर्ण की है। जिसके बाद वह न्यायिक सिविल सेवा की तैयारी में जुट गई। जिसका परिणाम आज आपके सामने है। तजीन ने बताया की मां स्वर्गीय हिना कौशर का सपना था कि मैं एक जज बनूं, उसी सपने को साकार करने के लिए मैं जज की परीक्षा की तैयारी में जुट गई थी और दो वर्षो की मेहनत के बाद आज मेरी मां का सपना पूरा हो गया है। वहीं बताया कि मां की दुआओं से मैंने एक वर्ष के अंदर दो राज्यों की न्यायिक परीक्षा में सफलता प्राप्त कर ली है।