भुइंया रानी मंदिर के सौंदरीयकर्ण के लिए हुआ भूमिपूजंन
सुमित सिंह संवाददाता:सत्यार्थ न्यूज़
हमीरपुर 30 नवंबर
विकास खंड क्षेत्र के झलोखर गांव स्थित मां भुइंया रानी मंदिर के सौंदरीयकर्ण के
लिए सदर विधायक द्वारा शिलान्यास कर
भूमि पूजन किया गया।
पर्यटन विभाग द्वारा क्षेत्र के झलोखर गांव स्थित प्राचीन भुइंया रानी मंदिर के
सुंदरीकरण के लिए उन्चास लाख संतानवे हजार रुपए की स्वीकृति मिलने
पर सदर विधायक डा मनोज प्रजापति ने
शिलान्यास कर विधिविधान से भूमि पूजन किया। सुंदरी करण की जानकारी
मिलते ही ग्रामीणों में हर्ष की लहर व्याप्त
हो गई। इस अवसर पर गोपाल त्रिपाठी,
शिवम गुप्ता,बालेंद्र सिंह चंदेल,निर्भय दास प्रजापति, राजेंद्र प्रजापति, कालका
प्रसाद दीक्षित, सतेंद्र अग्रवाल, कालका
प्रसाद सविता, सत्य नारायण सोनकर, एवम पर्यटन विभाग के अधिकारी मौजूद
रहे।