गुरु गोरखनाथ इंटरनेशनल फाउंडेशन योगी नाथ संप्रदाय ने दिया ज्ञापन
गुना जिले से संवाददाता बलवीर योगी
सारंगपुर गुरु गोरखनाथ इंटरनेशनल फाउंडेशन योगी नाथ संप्रदाय के सामाजिक जन ने समाधि स्थल पर गेट लगाने हेतु तहसीलदार एवं थाना प्रभारी जी के सौंपा ज्ञापन नाथ संप्रदाय मे अनेक वर्षों से मृत्यु के बाद देह संस्कार मे समाधि स्थल यानी भूमि दाग देने की परंपरा है जो आदियोगी काल से चली आ रही है मुख्य विषय समाधि स्थल पर मुख्य गेट लगाने हेतु आवेदन दिया गया है क्योंकि इसके पहले समाज के कुछ लोग गेट लगाने गए थे तो कुछ लोगों ने वह पर गेट लगाने के लिए आपत्ति दर्ज कराई थी और विवाद खड़ा करा था अतः हम प्रशासन से निवेदन करेंगे की समाधि स्थल पर गेट लगवाने की कृपा करे