विदिशा मध्य प्रदेश
लोकेशन कुरवाई
रिपोर्टर मचल सिंह सत्यार्थ न्यूज़
केन बेतवा लिंक परियोजना की जानकारी देने हेतु हर स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन।
..
केन बेतवा लिंक परियोजना से लाभान्वित होने वाले ग्रामों में केन्द्र व राज्य सरकार की मंशानुरूप प्रचार-प्रसार के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
जनसंपर्क विभाग के माध्यम से प्रचार-प्रसार रथ भ्रमण कर रहा जिसमें एलईडी के माध्यम से तैयार की गई डॉक्यूमेंट्री फिल्मों का प्रदर्शन किया जा रहा है जो मुख्यतः परियोजना के लाभान्वितों को रेखांकित कर रही है।
खेल खेल में –
विदिशा जिले में केन बेतवा लिंक राष्ट्रीय परियोजना में सम्मिलित कोठा बैराज परियोजना से ।लाभान्वित होने वाले 83 गांव में हर रोज प्रचार प्रसार संसाधनों के माध्यम से जानकारियां दी जा रही हैं इसी कड़ी के तहत अब विभिन्न प्रकार के ग्रामीण खेल कौन प्रतियोगिता के माध्यम से भी संदेश संप्रेषण करने का कार्य किया जा रहा है इसी कड़ी के तहत कुरवाई तहसील के ग्राम सिहोरा में आज कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें खिलाड़ियों के द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेते हुए परियोजना के उद्देश्यों को रेखांकित किया गया है।
रैली –
स्कूली विद्यार्थियों और गण नागरिकों के द्वारा ग्रामों में जन जागरूकता रैली का आयोजन कर केन बेतवा लिंक परियोजना की जानकारियां सुगमता से दी जा रही हैं रैली में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों के हाथों में परियोजना से संबंधित जानकारी तख्ती के रूप में प्रदर्शित की जा रही हैं।
व्याख्यान –
केन बेतवा लिंक परियोजना से विदिशा जिले के लाभान्वित होने वाले 83 गांव में प्रचार प्रसार के लिए हर स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं वही सांयकाल चौपाल संगोष्ठी आयोजित कर किसानों को परियोजना से होने वाले लाभों की जानकारी दी जा रही है। वहीं क्षेत्र के हाई स्कूल उच्चतर माध्यमिक और महाविद्यालय में अध्यनरत विद्यार्थियों को व्याख्यानों के माध्यम से परियोजना के हित लाभों से अवगत कराया जा रहा है।
केन बेतवा लिंक परियोजना के ।व्यापक प्रचार-प्रसार कार्यो का संपादन लाभान्वित होंने वाले ग्रामों में सामूहिक रूप से किया जा रहा है। इसी कड़ी के तहत आज कुरवाई तहसील के ग्राम सिहोरा में स्पेशल तौर पर खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया था।
केन बेतवा लिंक परियोजना के तहत विदिशा जिले की कुरवाई ।विधानसभा के 83 गांव लाभान्वित होंगे इसके लिए कोठा बैराज ।परियोजना के माध्यम से लाभान्वित होंगे परियोजना के कार्यपालन ।यांत्रिक श्री आलोक खरे ने बताया कि 25 दिसम्बर तक केन बेतवा लिंक राष्ट्रीय परियोजना के संभावित लाभान्वित गावों में कलश यात्रा तथा जल आधारित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा शनिवार 21 दिसम्बर को में तहसील बासौदा एवं कुरवाई के ग्राम शाहपुर कच्छप, ईसाखेड़ी, ककरूआ मोदन, अरनोट, पैराखेडी, कच्छपुरा, रहखलान, खैमखेड़ी मेनखेड़ी, मदउखेड़ी में कलश यात्रा, नुक्कड नाटक, भजन मंडली, विद्यालयों में जल पर केन्द्रित चित्रकला ।प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता एवं जन संपर्क कर परियोजना से होने वाले लाभ एवं जल की महत्वता से कृषकों को अवगत कराया गया।