जिले में पड़ रही अत्यधिक ठंड के कारण विद्यालयों के संचालन समय में परिवर्तन,
संवाददाता सूरज यादव
गौरेला पेंड्रा मरवाही। कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने जिले में पड़ रही अत्यधिक ठंड के कारण विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव को ध्यान में रखते हुए साथ ही पालकों की मांग पर विद्यालयों के संचालन समय में परिवर्तन किया है। जारी आदेश के अनुसार दो पाली में संचालित होने वाली शालाओं में प्रथम पाली (वरिष्ठ कक्षा) सोमवार से शुक्रवार तक प्रातः 8.30 बजे से अपरान्ह 12 बजे तक एवं शनिवार को अपरान्ह 12.15 बजे से शाम 4 बजे तक और द्वितीय पाली (कनिष्ठ कक्षा) सोमवार से शुक्रवार तक अपरान्ह 12.15 बजे से शाम 4 बजे तक एवं शनिवार को प्रातः 8.30 बजे से अपरान्ह 12 बजे तक संचालित होंगे। एक पाली में संचालित होने वाली शालाएं सोमवार से शुक्रवार तक सबेरे 10 बजे से शाम 4 बजे तक एवं शनिवार को प्रातः 8.30 बजे से अपरान्ह 12 बजे तक संचालित होंगे।