Advertisement

विदेशी सैलानियों ने जिले के पर्यटन स्थलों और पारंपरिक संस्कृति एवं भोजन का लिया आनंद,

विदेशी सैलानियों ने जिले के पर्यटन स्थलों और पारंपरिक संस्कृति एवं भोजन का लिया आनंद,

संवाददाता सूरज यादव

गौरेला पेंड्रा मरवाही। जीपीएम जिले के प्राकृतिक सौन्दर्य से भरपूर पर्यटन स्थलों के प्रति प्रदेश एवं देश ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटक भी आकर्षित हो रहे हैं। जिले की सांस्कृतिक विरासत से ओतप्रोत लमना गांव में पर्यटकों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन द्वारा कम्युनिटी विलेज स्टे बनाया गया है। लमना में नीदरलैंड के विदेशी सैलानी मिस अनौक वीनेमा और मिस्टर हरमन जोहान्स वान डेर हैजडेन ने प्राकृतिक सौन्दर्य और स्थानीय पारंपरिक संस्कृति एवं भोजन का भरपूर आनंद लिया। कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने दोनों विदेशी पर्यटकों से मुलाकात की और जिले में उनके आगमन पर बधाई दी तथा उन्हे अपने साथ लमना, पूटा और बस्ती बगरा ग्राम पंचायतों का भ्रमण कराया।

दोनों विदेशी सैलानियों ने जिले की सबसे ऊंचे और विशाल झरना झोझा जलप्रतात का भी भ्रमण किया और स्थानीय पर्यटन समिति द्वारा बनाए गए पारंपरिक भोजन का लुफ्त उठाया। विदेशी सैलानियों ने बैल गाड़ी में भी सवार होकर पर्यटन का खूब मजा लिया। दोनो विदेशी पर्यटक पहली बार भारत भ्रमण पर आए हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!